डब्लूपीएल मे अभी तक की सबसे सफल टीम रही मुंबई इंडियंस प्लेऑफ मे पहुंचने वाली पहली टीम है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने अभी तक् अपने सभी पांच मैच जीते है। टीम शनिवार को यूपी वरीयर्स के खिलाफ खेलने उतरेगी , जिसने अभी तक सिर्फ दो मैच जीते है।इस मैच मे मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत और हैली मथ्यूज पर सभी की निगाहेँ होंगी। यूपी वरीयर्स के लिए इस मैच को जितना काफी अहम होगा।एलिसा हिली की कप्तानी वाली इस टीम ने जिस अंदाज मे मैच की शुरुआत की थी,वह इसे जारी रखने मे सफल नही हो सकी।ऐसे मे मुंबई इंडियंस के विजयी अभियान् को रोकने के लिए बड़ी चुनौती होगी।
दिन के दूसरे मैच मे आरसीबी के सामने गुजरात खेलेगी। दोनो टीमों ने अपने पिछले मैच जीते थे और लगातार हार के सिलसिले को भी तोड़ा है। दोनो टीमे जीत के साथ दो point प्राप्त करने मे अपना दामखम लगाएंगी
Mumbai Indians Women
Yastika Bhatia, S Ishaque, Dhara Gujjar, Amanjot Kaur, H Kaur(C), Hayley Matthews, NR Sciver, AC Kerr, HY Kazi, Jintimani Kalita, Issy wong
BENCH : Priyanka Bala, P Vastrakar, CL Tryon, H Graham, N Bisht, Sonam Yadav
UP Warriorz
K P Navgire, Shweta Sehrawat, Simran Shaikh, GM Harris, TM McGrath, DP Vaidya, DB Sharma, Alyssa Healy(C), S Ecclestone, K Anjali Sarwani, RS Gayakwad