UP W के खिलाफ छाई हरमनप्रीत पकड़ लिया गजब का कैच, अंपायर भी हुआ हैरान – video

हरमनप्रीत पकड़ लिया गजब का कैच

आज महिला प्रीमियर लीग के 15वा मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बिच खेला जा रहा है। मुंबई की टीम पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। उसने अभी तक लीग में अपने सभी मैच जीते हैं। वहीं, यूपी वॉरियर्स की टीम अब भी झेल रही है। उसके पांच मैचों में चार point हैं और पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। यहां से यूपी के लिए हर मैच नॉकआउट की तरह है।

 

यूपी को मिला 128 रन का लक्ष्य

मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 128 रन का target दिया है। टॉस हारकर पहले batting करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में 127 रन पर आल आउट हो गई। हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। वहीं, यूपी की ओर से सोफी एक्लस्टोन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

पहले batting करते हुए मुंबई की शुरुआत ठीक थक हि रही थी। हेली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया ने पहले विकेट के लिए 30 रन की partnership की। अंजलि सरवनी ने कैच छोड़कर एक जीवनदान देने के बाद यास्तिक को क्लीन बोल्ड किया। यास्तिका सात रन बना सकीं। इसके बाद इन-फॉर्म बैटर नेट सीवर ब्रंट कुछ खास नहीं कर सकीं और पांच रन बनाकर एक्लस्टोन की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गईं। हेली मैथ्यूज भी रन रेट बढ़ाने के चक्कर में विकेट गंवा बैठीं। वह 30 बॉलो में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 35 रन बना सकीं।

कप्तान हरमनप्रीत कौर 22 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुईं। अमेलिया कर भी कुछ ज्यादा अच्छा नहीं कर सकीं और तीन रन बनाकर आउट हुईं। अमनजोत कौर (5), हुमैरा काजी (4), धारा गुर्जर (3) और साइका इशाक (0) भी जल्दी आउट हुईं। मुंबई के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इस्सी वोंग ने 19 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन की तूफानी पारी खेली। 20वें ओवर में मुंबई के दो विकेट गिरे। इस ओवर में इस्सी वोंग और साइका रन आउट हुईं। यूपी की ओर से सोफी एक्लस्टोन के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट झटके। वहीं, अंजलि सरवनी को एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top