ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ घंटे ही बचे हैं । भारत अपने T20 वर्ल्ड कप का अभियान 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से आरंभ करेगी। पाकिस्तान के खिलाफ महा मुकाबले से पहले मिस्टर आईपीएल नाम से मशहूर सुरेश रैना ने T20 वर्ल्ड कप के लिए अपने टीम इंडिया के लिए अपने विचार प्रकट किया है । सुरेश रैना टीम इंडिया के लिए T20 के बेहतरीन बल्लेबाज और फील्डर में से एक थे । उन्होने अपने दम पर चेन्नई सुपर किंग को कई शानदार मैच भी जिताया है । साल 2020 में महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही उन्होंने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह दिया । आइए एक नजर डालते हैं आखिर सुरेश रैना ने टीम इंडिया के बारे में टी-20 वर्ल्ड कप में अपने क्या राय प्रकट किया है-
हार्दिक पंड्या का रोल काफी खास होगा
सुरेश रैना ने एक इंटरव्यू मे हार्दिक पंड्या की भूमिका को लेकर कहा है कि,‘ इस बार के वर्ल्ड कप मे हार्दिक पंड्या का रोल काफी खास होने वाला है. खास तौर से पावर प्ले में गेंदबाजी करने की काबिलियत उन्हें और भी खास बनाती है. आल राउंडर हार्दिक पंड्या ने मिस्टर कूल धोनी की ही तरह बैटिंग करना बिल्कुल सीख लिया है. ऐसा प्रतीत होता है मुझे इस बार वर्ल्ड कप में बतौर पंड्या अपनी फिनिशर वाली काबिलियत का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करते दिखाई दे सकते है .’
भारत के लिए यह जीत पटाखे की तरह काम करेगी
सुरेश रैना ने आगे इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच मे अपने विचार रखते हुए कहा कि ,” भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा की तरह ये एक हाई प्रेशर वाला मैच रहेगा. पिछले साल वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को यूएई मे हार मिली थी, लेकिन इस बार आस्ट्रेलिया मे हम जीत दर्ज करेंगे. मैच के अगले दिन दीपावली पर भारत के लिए एक यह जीत पटाखे की तरह काम करेगी. टी 20 वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई मे टीम इंडिया से मुझे काफी ज्यादा उम्मीदे हैं.’