यह दिन बाबर आजम कभी नहीं भूल सकते 15 कप्तानों के बीच काटे केक, देखें वीडियो

babar ajam special birthday

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम जन्मदिन पर 28 साल के हो गए। इनका जन्म 1994 में पाकिस्तान के लाहौर जिले में हुआ था। वर्तमान समय में बाबर आजम तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए नजर आते हैं। इन्होंने 2015 में कप्तानी के लिए डेब्यू किया था। उनको 4 साल बाद यानी 2019 में कप्तानी मिली।

सभी कप्तानों ने मिलकर जुलकर केक काटा

बाबर आजम के इस जन्मदिन के बात को सुनकर कुछ ही मिनटों में इनके लिए केक अरेंजमेंट होता है। उसके बाद रोहित शर्मा संघ बाकी खिलाड़ी स्टेज पर आकर के काटते हैं तथा रोहित शर्मा ताली भी बजाते हुए नजर आए।

दोबारा से काटना पड़ा केक

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर आजम ने जब केक काटा तो कोई भी कप्तान उनके पास नहीं आया। लेकिन जब कॉन्फ्रेंस खत्म करके सभी खिलाड़ी बाहर निकले तो एक बार फिर बाबर आजम ने केक काटा। इस दौरान सभी टीमों के कप्तान ने तालियां बजाए और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। यह वीडियो आईसीसी बोर्ड के साथ पाकिस्तान क्रिकेट ने भी साझा किया।

babar aajam

दुनिया के घातक बल्लेबाजों में है शामिल

बाबर आजम वर्तमान समय में दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में शामिल हैं। इन्होंने अभी तक 42 टेस्ट खेले हैं और इसमें उनके नाम 47 की औसत से 3122 रन हैं। 92 वनडे में बाबर ने 59.79 की औसत से 4664 रन बनाए हैं। वह वनडे में अभी दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज भी हैं। वह इस फॉर्मेट में 17 शतक अपने नाम कर चुके हैं। टी20 में भी बाबर के बल्ले से 92 मैचों में 3231 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 29 फिफ्टी और 2 सेंचुरी जड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top