बहुत बुरी तरह से फंसे विराट कोहली, जल्द ही हो सकते है गिरफ्तार जानिए वजह

बहुत बुरी तरह से फंसे विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट जागत मे अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते रहे हैं। . विराट कोहली ने अकेले दम पर टीम इंडिया को कई मैच मे विजेता भी बनाया हैं. पूरी भारतीय टीम इसवक़्त वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मौजूद हैं. वर्ल्ड कप मैचो की तैयारी के बीच इन दिनों विराट कोहली की अरेस्ट करने की मांग को लेकर सोशल मीडिया #ArrestKohli केंपेन स्टार्ट कर दिया गया है. आइए जानते हैं, क्या है ये पूरा मामला.

शराब के नशे मे विराट कोहली के फैंस ने की हत्या

पिछले दिनों तमिलनाडू के कीलापालुर पुलिस के अनुसार कप्तान रोहित शर्मा का प्रशंसक विग्नेश और पूर्व कप्तान विराट कोहली का समर्थक धर्मराज मल्लूर जिले के सिडको इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास आपसे मे क्रिकेट की टॉपिक पर बातचीत कर रहे थे। बातचीत के दौरान दोनों समर्थक ने शराब पी रखा था और पुलिसया जांच के अनुसार रोहित शर्मा का प्रशंसक विग्नेश आइपीएल टीम मुंबई इंडियंस का समर्थन कर रहा था, जबकि दूसरी ओर धर्मराज रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के समर्थक थे।

आरसीबी का मजाक उड़ाने वाले को मौत की सजा

बात चीत करते करते दोनों ने आपसे मे बहस के दौरान पहले विग्नेश ने विराट कोहली और आरसीबी का मजाक उड़ाया। धर्मराज इस मजाक बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने विग्नेश पर पहले बोतल से हमला किया और फिर तुरंत ही क्रिकेट के बैट से सिर पर कई वार कर दिये । मौके पर जी विग्नेश की मौत हो गई तो वहीं धर्मराज मौके से फरार हो गया । खबर मे आते ही अब यह मामला ट्विटर पर हैशटैग अरेस्ट कोहली ट्रेंड करने लगा। अब तक मिली रिपोर्ट के अनुसार अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उस आपराधिक कार्रवाई की जा रही है।

सोशल मीडिया पर तमिलनाडु मे हुए क्रिकेट फैंस के बीच हत्या के बाद से ही रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस अब एक दूसरे के सामने आ चुके हैं. रोहित शर्मा के समर्थको ने ही ट्विटर पर विराट कोहली के विरुद्ध #ArrestKohli कर दिया है. . हालांकि पूर्व कप्तान विराट कोहली का तमिलनाडु की घटना से कोई भी मतलब नहीं है. रोहित शर्मा फैंस ने कोहली के एग्रेशन और आक्रामक अंदाज की जमकर आलोचना की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top