एशिया कप जितने के बाद मटरगस्ती करती दिखी टीम इंडिया – देखें वीडियो

ind w team

महिला एशिया कप 2022 मे भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर एशिया कप को जीत लिया है। आज खेले गए मैच मे टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बैटिंग करने का निर्णय किया। भारतीय महिला गेंदबाजों ने श्रीलंका के किसी भी बल्लेबाज को क्रीज़ मे टिकने को नहीं दिया। इस मैच मे श्री लंका की पूरी टीम सिर्फ 65 रन पर ही ढेर हो गयी ।

टीम इंडिया ने महिला एशिया कप को सातवीं बार जीता

टीम इंडिया की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने अपने 3 ओवर के स्पेल में मात्र 5 ही रन देते हुए 3 विकेट झटके । . इनके अतिरिक्त गायकवाड़ और स्नेह राणा ने भी आपस मे 2-2 विकेट झटके । 65 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के ओपनर बैटर स्मृति मंधाना के तूफानी पारी के कार्न आसानी से प्राप्त कर लिया. स्मृति ने मात्र 25 गेंदो में 6 चौके और 3 छक्के की सहायता से सबसे ज्यादा 51 रन की पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिलाया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने महिला एशिया कप को सातवीं बार जीत लिया है ।

‘टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन हमें गर्व ” – कप्तान हरमप्रीत कौर

मैच ख़त्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान हरमप्रीत कौर ने बताया कि,‘आज के फाइनल मैचो हमें गेंदबाजों को श्रेय देना चाहिए और मैच के पहली गेंद से आज फील्डिंग यूनिट काफी शानदार थी. हम श्रीलंका टीम उन्हें आसान तरीके रन नहीं देना चाहते थे, क्योंकि फाइनल मैच के हर गेंद महत्वपूर्ण है, जिस तरह से आज हमारी पूरी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया उस पर हमें गर्व है।

हार के बाद गुस्से मे दिखाई दी श्रीलंकाई कप्तान ने

वही दूसरी ओर श्रीलंका टीम के कप्तान चमारी अटापट्टू ने निराश होते हुए कहा कि,‘आज का मैच एक टीम के रूप में कठिन दिन, फाइनल में बल्लेबाजी का अच्छा प्रदर्शन नहीं था । हमारे पास टी 20 वर्ल्ड कप के लिए काफी समय है और हमने इस टूर्नामेंट में बहुत कुछ सीखा है । . मैं अपनी श्री लंकाई गेंदबाजी इकाई से वास्तव में खुश हूं. हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं और आशा है कि वे बल्लेबाजी यूनिट के रूप में अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे. हमारे श्री लंका टीम मे बहुत सारे अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन वे अच्छे खिलाड़ी हैं और वे निकट भविष्य में काफी क्रिकेट खेलेंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top