पिछले हफ्ते अभी हाल ही में दुबई में समाप्त एशिया कप 2022 में भारतीय टीम काप्रदर्शन बिल्कुल ठीक नहीं रहा इस टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत करने के बावजूद भारतीय टीम सुपर 4 राउंड मुकाबले में श्रीलंका और पाकिस्तान से हार कर टूर्नामेंट से बाहर निकल गई . लेकिन यह टूर्नामेंट पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए यादगार लम्हा के साथ खत्म हुआ है एशिया कप से पहले विराट कोहली अपने करियर के ख़राब दौर से गुजर रहे थे लेकिन एशिया कप में उनके प्रदर्शन और 1020 दिन बाद आये इंटरनेशनल सेंचुरी की बदौलत भारतीय टीम में अपने पुराने लय में लौटते हुए दिखाई दे रहे है
एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने धुआंधार शतक लगाकर अपने सभी आलोचकों के मुंह बंद कर दिए . विराट कोहली ने अपने क्रिकेट कैरियर के 1020 दिन पूरे करने के बाद इंटरनेशन क्रिकेट में कोई सेंचुरी लगाया था .एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बावजूद विराट कोहली को संन्यास लेने की बात सोशल मीडिया में वायरल होने लगी है आपको बता दें कि बीते सोमवार को पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली को कैरियर में अच्छे फॉर्म में रहते हुए सन्यास देने की नसीहत दे डाली. इसके अलावा अब पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी विराट कोहली के रिटायरमेंट पर तिथि की घोषणा तक कर डाली
शोएब अख्तर एक लाइव चैट के दौरान विराट कोहली के सन्यास से जुड़े बातों पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विराट कोहली को टी-20 में वर्ल्ड कप 2022 के बाद अपने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए एक लाइव सेशन के दौरान शोएब अख्तर ने कहा,टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद विराट कोहली शायद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। वह ऐसा इसलिए कर सकते हैं ताकि क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट में वह खुद को ज्यादा समय तक बनाए रख सकें। अगर मैं उनकी जगह होता तो भविष्य को देखते हुए यही फैसला लेता
बता दें कि, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस समय सिर्फ रोहित शर्मा है। विराट ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 104 मुकाबलों में 51.94 की औसत से 3584 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.37 रहा है। कोहली ने टी20ई में 32 अर्धशतक और एक शतक भी जड़ा है।