पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के मुल्तान टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 26 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 2-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है। वहीं पाकिस्तान के हाथ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का मौका निकल गया है। मैच हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबा राजन की जमकर आलोचना की जा रही है। मैच के बाद बाबर आजम को प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं रिपोर्टर्स ने पूछा ऐसा सवाल जिस पर भड़क कर बाबर आजम ने दिया जवाब।
पत्रकार ने किया बाबर आजम से टेढ़ा सवाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने बाबर आजम से पूछा कि आपके परफॉर्मेंस को लेकर अगर बात करें तो, आप अहम मौके पर उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी क्यों नहीं करते हैं। उस पर आप क्या कहना चाहेंगे? जवाब में बाबर आजम ने अलग अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि,
देखें जब करेंगे भी तो भी कहेंगे कि इसने आसान हालातों में ऐसा किया, और जब नहीं होता तो वैसे भी कहते हैं। मेरे ख्याल से जिस तरह ऑस्ट्रेलिया वाला मैच था , वह मेरे ख्याल से कोई और नहीं मैं ही खेला था।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दोनों मैचों में हराया
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने 355 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था। जवाब में पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए चौथे दिन में ही 328 रन बनाकर आल आउट हो गई। यह पहला ऐसा मौका है जब इंग्लैंड ने पाकिस्तान को लगातार दो टेस्ट मैच में हराया।
🗣️ "Australia wala match, wo mere khayal se koi aur nahi, mein hi khela tha."
Babar Azam responds to criticism regarding his performances with the bat.#PAKvENG pic.twitter.com/zxr1abL57Y
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) December 12, 2022
इंग्लैंड ने अपना पहला मुकाबला भी रावलपिंडी में खेले गए 74 रनों से जीत हासिल की थी। दोनों टीमों का तीसरा मैच 17 दिसंबर को कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।