IND vs BAN : डूबती नैया के खेवैया बने पंत, पुजारा, अय्यर। वरना गिल, राहुल, कोहली ने डूबा ही दिए थे लुटिया

India vs Bangladesh: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चंटगांव में खेला जा रहा है। आज के पहले मुकाबले

India vs Bangladesh: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चंटगांव में खेला जा रहा है। आज के पहले मुकाबले के दिन वनडे सीरीज में हार के बाद, भारतीय टीम टेस्ट सीरीज अपने नाम करना चाहेगी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल की ओर आगे बढ़ने को देखना चाहेगी। इस मैच मैं भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पुजारा और श्रेयस के बीच हुई शतकीय साझेदारी

पहले टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर के बीच शतकीय साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारतीय टीम को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है इन दोनों बल्लेबाजों ने। एक समय पर भारतीय टीम ने 112 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम का स्कोर 200 रन के पार ले गए। दोनों बल्लेबाज अभी भी धैर्य के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं और बड़ी पारी खेलने की कोशिश कर रहे हैं। 70 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 222 रन है।

ICC WTC

चेतेश्वर पुजारा ने बनाया अर्धशतक

पुजारा ने इस मैच मैं अपने टेस्ट करियर का 34 वां शतक लगाया है। पुजारा ने 125 गेंदों का सामना करते हुए अभी तक छह चौके लगा चुके हैं। इसके बाद उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक लगाया। पुजारा जब बल्लेबाजी करने आए थे तो भारतीय टीम का स्कोर 41 पर 1 विकेट था । वही पुजारा टीम के स्कोर को 189 रन तक ले गए।

श्रेयस अय्यर ने भी लगाया अर्ध सतक

चेतेश्वर पुजारा के अर्धशतक के बाद श्रेयस अयर ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इन्होंने पांचवे विकेट के लिए पुजारा के साथ बेहतरीन पार्टनरशिप करके भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाल कर एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है। श्रेयस ने मुश्किल घड़ी में मजबूती से बल्लेबाजी करते हुए 74 रन की पारी खेल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top