मैदान में आया उमरान मलिक का तूफान, 17 छक्के चौके जड़ इस खिलाडी ने रच दिया इतिहास

उमरान मलिक का तूफान

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सीरीज के अंदर गुरुवार को होने वाले एलिट ग्रुप c के तहत केरला और जम्मू कश्मीर आपस में भिड़े। जम्मू एंड कश्मीर वर्सेस केरला, एलिट ग्रुप सी के अंदर के मैच में सबसे पहले बल्लेबाजी करने आए केरला टीम ने 20 ओवर के दौरान 184 रन का स्कोर खड़ा किया।

जम्मू एंड कश्मीर वर्सेस केरला के मैच के अंदर केरला में अपने खिलाड़ी सैमसन के मदद से 6 चौके और एक छक्का जड़ते हुए स्कोर प्राप्त किया जिसके दौरान सैमसन ने 61 रन बनाए।

वहीं दूसरी तरफ सचिन बेबी ने 32 गेंद के ऊपर 7 चौके और 3 छक्के जड़ दिए और अपने पारी के अंदर 62 रन का स्कोर बनाया।
खिलाड़ी अब्दुल बासित ने अपने पारी के अंदर 11 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 24 का स्कोर बनाकर नाबाद रहे। वही जवाब मैं कश्मीर ने केवल 122 रन बनाकर सिमट गई।

मलिक की रफ्तार छुड़ा सकती है छक्के,

जम्मू कश्मीर के पाली के अंदर टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभम जिन्होंने 30 और अब्दुल जिन्होंने 19 रन बनाए थे। आखिर में खिलाड़ी इमरान मलिक ने 12 गेंदों पर चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगाते हुए अपने पारी में नाबाद 16 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ी उमरान को कोई और साथ ही नहीं मिला। उमरान की पारी छोटी थी पर वह एक आतिशी पारी खेलने के बाद नाबाद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top