इंग्लैंड और अफगानिस्तान के मैच में आया खूंखार बल्लेबाज, हर बॉल पर मार सकता है छक्का, जानिए प्लेइंग 11 और ड्रीम 11 प्रेडिक्शन

eng vs afg

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में ग्रुप 12 के राउंड मे दूसरा मैच आज इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा वर्ल्ड कप वही एक और मुकाबला आस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला जाएगा । ऑस्ट्रेलिया का पर्थ स्टेडियम हमेशा ही तेज गेंदबाजो लिए काफी मददगार साबित हुआ है। इस पिच में काफी उछाल देखने मिलता है जो कि किसी भी तेज गेंदबाज के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है । आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच के सारी डिटेल्स पर और dream11 टीम पर जिन्हें बनाकर के लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं।

इंग्लैंड और अफगानिस्तान ड्रीम 11 मैच डिटेल्स:

इंग्लैंड और अफगानिस्तान सुपर 12 ग्रुप 1
दिनांक और समय: 22 अक्टूबर, शाम 4:30 बजे IST
स्थान: पर्थ स्टेडियम, पर्थ

भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू हो जाएगा मैच

इंग्लैंड और अफगानिस्तान मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे पर किया जाएग और इसे हॉटस्टार ऐप पर भी देखा जा सकेगा । दोनों टीमों के बीच अब तक दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। दोनों ही मैच इंग्लिश टीम ने जीता है । पहली बार टी-20 विश्व कप 2012 के दौरान खेले गए मैच मे इंग्लैंड ने 116 रनों से जीता था। दूसरा मैच दोनों टीम के बीच साल 2016 मे खेला गया था, इस मैच को भी इंग्लैंड ने 15 रन की जीत दर्ज की थी।

इंग्लैंड और अफगानिस्तान का आज के मैच के लिए ड्रीम 11 टीम

विकेटकीपर – जोस बटलर (कप्तान ), रहमानुल्ला गुरबाज़

बल्लेबाज – एलेक्स हेल्स, नजीबुल्लाह जादरान, डेविड मलान, हजरतुल्लाह ज़ज़ई

ऑलराउंडर – मोईन अली, राशिद खान (उपकप्तान )

गेंदबाज – मार्क वुड, आदिल राशिद, फजल हक फारूकी

इंग्लैंड और अफगानिस्तान संभावित 11 खिलाड़ी

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड

अफगानिस्तान: नजीबुल्लाह ज़दरान, हज़रतुल्ला ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, फरीद अहमद मलिक, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, राशिद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top