UAE ने बनाये 50 ओवर में 510 रन, उसके बाद 434 रन से इस मैच को भी जित लिया, देखे नया रिकॉर्ड I

UAE ने बनाये 50 ओवर में 510 रन,

दोस्तों हम सभी जानते हैं कि क्रिकेट मैच में आपको कई तरह के इसको बनते हैं और उन्हें टूटते हुए देखने को मिल जाएंगे I लेकिन कई बार कुछ ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं जो कि किसी से भी नहीं पूछते आपको बता दें, कि सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अभी तक इंग्लैंड के नाम दर्ज है जिसने 19 जून 2018 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाकर बनाये थे, जो अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था। मगर इस मैच में UAE ने बनाये 50 ओवर में 510 रन, उसके बाद 434 रन से इस मैच को भी जित लिया जो की वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

जिसने अपने ही 444 रन के स्कोर को तोड़ दिया था I लेकिन आपको बता दें कि वनडे मैच के 50 ओवर में 500 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज किया जा चुका है I यह किसी राष्ट्रीय टीम द्वारा किया जाने वाला सबसे अधिक स्कोर था, जिसमें 11 साल पहले 1 अप्रैल के दिन यूएई की टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल ट्राफी के एलीट ग्रुप बी के मुकाबले में भूटान के खिलाफ इस रिकॉर्ड को बनाया था I

UAE cricket team

इस मेच के दोरान UAE ने बनाये 50 ओवर में 510 रन बनाये थे, जो कि आज तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड था जिसे अज तक कोई भी बोबरा नही तोड़ पाया है I यूएई के इस पहाड़ जैसे स्कोर का सामने करने के लिए भूटान की टीम उतरी लेकिन उसका यह स्कोर देखकर बुरा हाल हो गया था और उसने मात्र 76 रन ही अपनी टीम के नाम दर्ज किए थे I

उस मैच में 32.2 ओवर में 76 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई थी और इस तरह से यूएई की टीम ने 434 रन बनाकर अपने नाम जीत दर्ज हासिल कर ली थी I यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है जिसे कई लोग नही जानते है I

यह भी जान लीजिये 

कोई लिया 0 रन देके 6 विकेट, तो कोई मेडनो की झड़ी, 2 रन पर आल आउट हुई टीम

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top