टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, सामने आया शेड्यूल

ind vs aus vs sa

टीम इंडिया को इसी साल टी20 विश्वकप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेलने जाना है। इस वर्ल्ड कप से पूर्व भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी। दोनों टीम के बीच यह घरेलू सीरीज सितंबर-अक्टूबर में खेली जाएगी। भारत सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज फिर इसके बाद ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा। टीम इंडिया इस वर्ष होने वाले टी20 विश्वकप की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है, इसलिए टीम इंडिया के चयन कर्ता लगातार टी20 सीरीज खेलकर अपने खिलाड़ियों को आजमा रही है।

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज मे होगा मुक़ाबला

पहले घरेलू सीरीज मे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को मोहली में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टी 23 सितंबर को नागपुर में और तीसरा 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम इसके बाद भारत का दौरा करेगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 28 सितंबर को त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टी20 1 अक्टूबर को गुवाहाटी में और तीसरा टी20 3 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा। इसके बाद पहला वनडे 6 अक्टूबर को रांची में, दूसरा 9 अक्टूबर को लखनऊ में और आखिरी वनडे 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: 

पहला टी20- 20 सितंबर (मोहाली)
दूसरा टी20- 23 सितंबर (नागपुर)
तीसरा टी20- 25 सितंबर (हैदराबाद)

भारत बनाम साउथ अफ्रीका:

पहला टी20- 28 सितंबर (तिरुवनंतपुरम)
दूसरा टी20- 1 अक्टूबर (गुवाहाटी)
तीसरा टी20- 3 अक्टूबर (इंदौर)
पहला वनडे- 6 अक्टूबर (रांची)
दूसरा वनडे- 9 अक्टूबर ( लखनऊ )
तीसरा वनडे- 11 अक्टूबर (दिल्ली)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top