एशिया कप के सुपर-4 के सभी मुकाबले का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए कब भारत के सामने लड़ेगी पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका

एशिया कप के सुपर-4

पाकिस्तान का हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ हुई जीत के साथ ही सुपर 4 का शेड्यूल जारी कर दिया है। एशिया कप मे भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम ने सुपर 4 में क्वालीफाई किया है। सुपर 4 का पहला मुकाबला आज शाम शनिवार को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। कल यानि रविवार को चिर-प्रतिद्वंदी भारत-पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट मे दुबारा से टक्कर होगी। बता दें कि हाँगकाँग पर मिली प्रचंड जीत के साथ ही पाकिस्तान सुपर 4 में पहुंचने वाली आखिरी टीम है बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने शारजाह में हुए मुकाबले में हाँग काँग को 155 रनों की विशाल जीत हासिल की थी। इस मैच के बाद भारत सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. एशिया कप में भारत में रविवार 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है. वहीं, ये दोनों ही टीमें फाइनल में भी भिड़ सकती हैं.

एशिया कप के सुपर-4 का शेड्यूल

पहला मैच , सितंबर 3: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, शारजाह, शाम 7:30 बजे

दूसरा मैच, 4 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई, शाम 7:30 बजे

तीसरा मैच, 6 सितंबर: श्रीलंका बनाम भारत, दुबई, शाम 7:30 बजे

चौथा, 7 सितंबर: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, शारजाह, शाम 7:30 बजे

पांचवां मैच, 8 सितंबर: भारत बनाम अफगानिस्तान, दुबई, शाम 7:30 बजे

छठा मैट, 9 सितंबर: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, दुबई, शाम 7:30 बजे

इंडिया और पाकिस्तान मे हो सकता है फ़ाइनल मैच

एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा. तीसरी बार भारत और पाकिस्तान की टीमेंफाइनल मैच में भिड़ती दिख सकती है. दोनों टीम के बीच एशिया कप में अभी तक फाइनल मुकाबला नहीं खेला गया है. भारतीय टीम का एशिया कप में पलड़ा हमेशा से ही पाकिस्तान टीम के ऊपर भारी रहा है. दोनों टीमों मे एशिया कप में 15 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 9 मैच और पाकिस्तान ने सिर्फ 5 मैचों में बाजी मारी है. वहीं, भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. पाकिस्तान सिर्फ दो बार एशिया कप जीत सका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top