सब टेस्टर ही मत समझो, 1 बॉल पर 16 रन मार स्मिथ ने रचा इतिहास, 6 छक्के मार तोडा दिग्गज खिलाडी का रिकॉर्ड

सब टेस्टर ही मत समझो, 1 बॉल पर 16 रन मार स्मिथ ने रचा इतिहास

16 run in one ball by Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ियों में से एक स्टीव स्मिथ ने बिग बेस लीग में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। स्टीव स्मिथ ने बिग बेस लीग में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। ठीक है ऐसा ही कल के मैच में इन्होंने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 1 गेंद में 16 रन बना डाले। जिसे देखने के बाद पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दि है।

WATCH] Sydney Sixers' Steve Smith Scoring 16 Runs Off 1 Ball Against Hobart Hurricanes Bowler Joel Paris In The BBL - Cricfit

स्टीव स्मिथ बिग बेस लीग में सिडनी सिक्सर्स टीम के लिए खेलते हैं। इसके पहले लगातार दो शतक भी लगाया था। लेकिन एक बार फिर इस मैच में स्टीव स्मिथ ने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए 66 रन की विस्फोटक पारी खेली है। पिछले चार मैचों में स्टीव स्मिथ ने 328 रन बना दिए हैं। इस दौरान इन्होंने 24 छक्के और 18 चौके भी मारे हैं।

16 runs in one ball, this is how a unique record was made

इस मैच में बेहतरीन पारी खेलकर सभी को यह बता दिया है कि स्टीव स्मिथ टेस्ट और वनडे के अलावा T20 फॉर्मेट में भी एक विस्फोटक बल्लेबाज है।

आईपीएल ऑक्शन में नही खरीदा किसी भी फ्रेंचाइजी ने

इस साल आईपीएल ऑक्शन में स्टीव स्मिथ को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है। आई पी एल 2021 में ही स्टीव स्मिथ आखरी बार टीम में शामिल किए गए थे, एक बार फिर बिग बेस्ट लीग में स्टीव स्मिथ ने दमदार बल्लेबाजी करके फ्रेंचाइजी को गलत साबित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top