गुजरात के मुँह से छीनी जीत, पठान ब्रदर से हारे सहवाग, गेल ने बोला हल्ला 12 गेंद में ठोके 54 रन – देखें वीडियो

Sehwag lost to Pathan Brother, Gayle said, 54 runs in 12 balls - watch video

इरफान पठान के कप्तानीव वाली भीलवाड़ा किंग्स ने शुक्रवार की रात गुजरात जायंट्स को हराकर प्ले ऑफ मे अपनी जगह बना लिया है। गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल के बाद भीलवाड़ा किंग प्ले ऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन चुकी है। कल हुए रोमांचक मैच में भीलवाड़ा किंग्स ने अपने दो स्टार ऑलराउंडर पठान भाइयो के धाकड़ खेल के बदौलत 5 विकेट से दर्ज किया है। इससे पहले गुजरात जायंट्स के लिए यूनिवर्सल बॉस से प्रसिद्ध वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 68 रनों का तूफानी पारी खेला। उन्होंने मैदान के चारों ओर चौके और छक्कों की बदौलत दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी किया। क्रिस गेल के तूफानी पारी की बदौलत भी गुजरात जायंट्स यह मैच नहीं जीत सकी । इस इस सीरीज में गुजरात की तीसरी हार है ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ज्वाइंट्स की टीम ने 186 रन बनाए

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स गेल ने कुल 40 बॉल मे 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे। क्रिस गेल के साथ ओपनिंग करने आए लिंडेल सिमंस 18 बॉल पर 22 बनाकर पवेलियन लौट गए। विकेट कीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल 2 गेंद पर महज 1 रन बनाकर और केविन ओ ब्रायन 2 गेंद पर 4 बनाकर पवलियन लौट गए। थिसारा परेरा ने 19, ग्रीम स्वान ने 4 यशपाल सिंह 58 और जोगिंदर शर्मा 7 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात ज्वाइंट्स की टीम ने 7 गवा कर 186 रन बनाए।

कप्तान इरफान पठन ने 14 गेंदों पर 26 रन बना कर टीम को जीत दिलाया

187 रनों का लक्ष्य पीछा करते हुए भीलवाड़ा किंग्स को विलियम पोर्टरफील्ड ने 40 और मोर्ने वान विक ने 26 रन बनाकर बनाकर शानदार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए 30 गेंदों पर 57 रनों की साझेदारी की। भीलवाड़ा किंग्स के जल्द ही 96 रनों पर 4 विकेट गिरने के बाद इसके बाद यूसुफ (39 रन, 18 गेंद, 1 चौका, 4 छक्के) और जेसल कारिया (39 रन, 24 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) ने आसानी से रन बटोरे। भीलवाड़ा किंग्स 30 गेंदों पर किंग्स को जीत के लिए 46 रनों जरूरत थी। लेकिन 16वें ओवर में यूसुफ पठान आउट हो गए। द इरफान पठान ने दो गेंद रहते टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। उन्होंने 14 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली। गुजरात की ओर से ग्रीन स्वान ने दो विकेट लिए । मिशेल मैक्लेघन, अशोक डिंडा और थिसारा परेरा ने एक एक विकेट लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top