5 बेहतरीन खिलाड़ियों का ट्वीटर पर की बातचीत हो गयी सार्वजनिक, पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने कर दिया था इस खिलाडी को प्रपोज, देखे I
सोशल मीडिया पर कई तरह की चीजे आप अक्सर देखते है और कई लोगो से बाते भी रकते है, लेकिन कभी कभी आपकी बाते सार्वजनिक भी हो जाती है I जिसके कारण आप लोगो की नजरो में आ जाते है, ऐसे ही कुछ बातो को हम बताने जा रहे है, जिसमे ट्विटर पर क्रिकेटर्स की बाते सार्वजनिक हो गयी थी I
ट्विटर पर क्रिकेटर्स की जुगलबंदी काफी ज्यादा ट्रेंड करती है। इसी तरह से आपको आज हम बताते हैं ट्विटर पर हुए क्रिकेटर्स की वो बातचीत दिखने जा रहे है, जिसमे उन्होने अपनी निजी बाते शेयर की है I
इसमे सबसे पहला नाम आता है –
रवीन्द्र जडेजा और सराह टेलर
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा अपनी फील्डिंग, और ऑलराउंड प्रदर्शन से खास पहचाने जाते है I साल 2014 के टी20 विश्व कप के दौरान उनकी चर्चा एक ट्विट को लेकर रही। जिसमे फाइनल मैच में भारत को श्रीलंका के खिलाफ हार मिली तो वहीं इंग्लैंड की महिला टीम को भी फाइनल मैच में हार मिली। इसके बाद रवीन्द्र जडेजा और इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी सराह टेलर ने एक बीच पर मिलने की इच्छा जतायी। उसके बाद यह बाते लोगो के बिच काफी चर्चा का विषय रही थी ी
@imjadeja thank you. And you 🙂
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
@imjadeja neither did we! Bad day to bat first
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
@imjadeja ha same!! Its because they can see me tweeting you!
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
@imjadeja you have to follow me in order to DM
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
@imjadeja it wont let me respond…so again…leaving it with you 🙂 aren’t you at the ICC event?
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
@imjadeja tomorrow night. U?
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
@imjadeja 10am pool
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
वीरेन्द्र सहवाग और रॉस टेलर पर कमेंट
एक बार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने ट्विटर पर 2017 में न्यूजीलैंड ने भारत के दौरे पर वनडे सीरीज के एक मैच में रॉस टेलर और टॉम लाथम की शानदार साझेदारी से मैच को अपने पाले में किया था। इसके बाद तारीफ में सहवाग ने उन्हें दर्जी वाला कमेंट किया। सहवाग ने तो हिंदी में दर्जी लिखा लेकिन टेलर ने हिंदी में ही बड़ा मजेदार जवाब दिया। जिसे खूब पसंद किया गया था I
स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड टीम के जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी बड़ी खतरनाक रही है। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के बीच एक बार ट्विटर पर बड़ी मजेदार बातचीत हुई। 2017 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड ग्राउंड के एक एंड को जेम्स एंडरसन एंड का नाम दिया। उनके सम्मान में इस छोर को नाम देने के बाद एक फैन ने ब्रॉड से पूछा कि क्या एंडरसन ही उस छोर से गेंदबाजी करेंगे या फिर ब्रॉड को वहां से गेंदबाजी करने की अनुमति है। इस तरह के कई मजाकिया चेट लोगो के बिच में वाइरल हुए है I
हसन अली और शादाब खान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी हसन अली और शादाब खान के बीच काफी गहरी दोस्ती है। हसन अली और शादाब खान के बीच कई मजाकिया किस्से होते रहते हैं। जिसमे एक बार पाकिस्तान के क्रिकेटर रूम्मान रईस, फहीम अशरफ और जोहार ने इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम की लाल जर्सी के कारण लाल रंग को जीत का रंग बताया। जिसके बाद हसन अली ने पेशावर जाल्मी की पीली जर्सी के कारण इस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लाल रंग से बेहतर पीले रंग को बताया।
जेम्स नीशेम और पाकिस्तानी एक्ट्रेस
इन दोनों की बातचीत एक समय काफी वाइरल हुई थी, जिसमे उन्होंने कुछ एसी बात की थी, जिसमें उन्होंने उनके सामने एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस आ गई। इसमें जेम्स नीशेम ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि “मुझे लगता हैं कि एलए हवाई अड्डे से कई बार सफर करने के बाद नरक में विनाश के डर को काफी कम कर लिया है।”
इसके बाद पाकिस्तान की एक्ट्रेस सेहर सिनवारी ने ट्वीट के जवाब में लिखा “जिम्मी आई लव यू।” साथ ही आगे लिखा “जिम्मी क्या तुम भविष्य में मेरे बच्चों के पिता बनना पसंद करोगे।” इसके साथ ही सिनवारी ने दो इमोजी लगाए थे।
इस तरह की आपको कई चेट को सोशल मीडिया पर ट्रेंड रकते हुए देखा जा सकता है I