T20 World Cup में नहीं हुआ चयन मगर सीधे बना कप्तान, इस सीरीज में कप्तानी करेंगे संजू

संजू सैमसन

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भारतीय टीम में टी20 वर्ल्ड कप की टीम में स्थान नहीं दिया गया । क्रिकेट फैन को आशा था कि उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलेगी । इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी चल रही थी। बीसीसीआई को संजू सैमसन को टीम में ना शमिल करने पर लगातार विरोध भी झेलना पड़ रहा है। वर्तमान में न्यूजीलैंड ए की टीम भारत दौरे पर है। 22 सितंबर से वनडे मैच खेले जाएंगे। तीन मैच की इस सीरीज के लिए संजू सैमसन भारत ए टीम के कप्तान होंगे शुक्रवार को बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड ए टीम के भारत दौरे पर होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए सैमसन की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया अब संजू इंडिया ए की कप्तानी करने वाले हैं।

संजू सैमसन इंडिया ए की करेंगे कप्तानी

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भारत ए की कप्तानी दिया गया है। न्यूजीलैंड ए के खिलाफ यह सीरीज 22 सितंबर से शुरू हो रही है। सीरिज के अंतिम दो मैच 25 और 27 सितंबर को खेले जाएंगे। इंडिया ए इस टीम में पृथ्वी शॉ को भी जगह मिली है। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। इंडिया ए में स्पिन गेंदबाज के रूप में कुलदीप यादव, राहुल चाहर के साथ ऑलराउंडर शहबाज अहमद हैं। सैमसन के अतिरिक्त इस स्क्वाड में पृथ्वी शॉ , रुतुराज गायकवाड़ , राहुल त्रिपाठी , कुलदीप यादव , नवदीप सैनी , उमरान मलिक और राज बावा जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी भी खेलते दिखाई देंगे .। अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाने के लिए ऑलराउंडर राज बावा को भी टीम में स्थान दिया गया है।राज बावा ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में आल राउंड प्रदर्शन करते हुए 252 रन बनाने के साथ ही 9 विकेट भी लिए थे। इसके अतिरिक्त आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाले मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है

इंडिया ए टीम इस प्रकार से है :

पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, संजू सैमसन (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शहबाज अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, नवदीप सैनी, राज अंगद बावा।

न्यूजीलैंड ए के खिलाफ सीरीज का शेड्यूल

22 सितम्बर : पहला वनडे : एमए चिदंबरम स्टेडियम, बेंगलुरु

25 सितम्बर : दूसरा वनडे : एमए चिदंबरम स्टेडियम, बेंगलुरु

27 सितम्बर : तीसरा वनडे : एमए चिदंबरम स्टेडियम, बेंगलुरु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top