देखे भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन के परिवार की अनदेखी तस्वीरें

संजू सैमसन के परिवार की अनदेखी तस्वीरें

संजू सैमसन का जीवनी

संजू सैमसन का पूरा नाम संजू विश्वनाथ सैमसन है। ये भारतीय टीम के लिए दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में केरला टीम की तरफ से खेलते हैं। संजू सैमसन ने साल 2013 में आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी का भी पुरस्कार जीता है।

Happy B'day Sanju Samson: आईपीएल से टीम इंडिया में आने वाले संजू सैमसन  संभाल सकते हैं धोनी की विरासत – News18 हिंदी

कब जन्म हुआ था संजू सैमसन का

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज खिलाड़ी संजू सैमसन का जन्म 11 नवंबर पुल्लुविला केरला मैं सन 1994 में हुआ था। संजू सैमसन ईसाई धर्म से ताल्लुक रखते है ।

photos : संजू सैमसन ने अपनी क्लासमेट से की शादी, देखें शादी की तस्वीरें

कौन कौन है संजू के परिवार में

संजू सैमसन के परिवार मैं उनके पिता सैमसन विश्वनाथ और उनकी माता जी लीजी विश्वनाथ है। इनके साथ साथ संजू के भाई सैली सैमसन और संजू की पत्नी चारूलता सैमसन है ।

Sanju Samson Biography in Hindi। संजू सैमसन का जीवन परिचय - Biography Worlds

कहा से पढ़ाई किया संजू सैमसन ने

संजू सैमसन ने अपना विद्यालय रोजरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिल्ली से किया । इसके अलावा अपना इंटरमीडिएट की पढ़ाई सेंट जोसेफ हायर सेकंडरी स्कूल केरला से किया है । इसके बाद संजू ने अपना कॉलेज इवानियोस कॉलेज तिरुवनंत पुरम से किया है । जिनमें बीए कला स्नातक की डिग्री प्राप्त की है ।

Know About Sanju Samson Wife Charulata Love Story Of Both Of Them Is Filmy  | किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं Sanju Samson की वाइफ, फेसबुक पर हुआ  था प्यार; फिल्मी

कब किया था संजू सैमसन ने अपना अन्तरराष्ट्रीय डेब्यू

संजू सैमसन ने अपना पहला वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ साल 2021 जुलाई 23 को खेलते हुए किया था । इसके बाद टी 20 मैं डेब्यू 19 जुलाई 2015 मैं जिमाब्ब्वे के खिलाफ किया था । वही आपको बता दें कि टेस्ट मैच मैं डेब्यू अभी तक नही कर पाए है ।

Know About Sanju Samson Wife Charulata Love Story Of Both Of Them Is Filmy  | किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं Sanju Samson की वाइफ, फेसबुक पर हुआ  था प्यार; फिल्मी

कब किया था आईपीएल मै डेब्यू

संजू सैमसन ने अपना आईपीएल में डेब्यू साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स टीम के तरफ से खेलते हुए किया था । इसके बाद संजू सैमसन ने अपने दूसरे मैच में ही कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए 41 गेंदों में 63 रन बनाए थे। इस अर्धशतक के लगाने के बाद आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे।

Sanju Samson कप्‍तान के तौर पर IPL डेब्‍यू मैच में शतक जड़ने वाले पहले  बल्‍लेबाज, इस मामले में अब बस विराट से पीछे

संजू सैमसन के अनसुने रिकॉर्ड

संजू सैमसन आईपीएल मै 100 मैच खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं। इसके अलावा संजू सैमसन एक कप्तान के रूप में अपने पहले आईपीएल मैच में शतक लगाने वाले आईपीएल के इतिहास में पहले कप्तान बने हैं।

Sanju Samson Fifty, IPL 2022: संजू सैमसन ने पहले ही मैच में उगली आग, चौके  से ज्यादा बरसाए छक्के, गेंदबाज थर थर कांपे | srh vs rr ipl 2022 sanju  samson started
इसके बाद संजू सैमसन आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे, और घरेलू क्रिकेट में केरला टीम के लिए खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी रह चुके हैं।

क्रिकेट के अलावा बाहर के दुनिया मैं क्या उपलब्धि हासिल किया है संजू ने

क्रिकेटर संजु सैमसन का जीवन परिचय | Sanju Samson Biography In Hindi |  क्रिकेटर संजु सैमसन का जीवन परिचय Sanju Samson Biography, Age, Religion,  Family, Wife, Cast, Career, IPL, Award and Facts in Hindi

संजू सैमसन ने साल 2018 में तिरुवनंतपुरम मैं क्रिकेट और फुटबाल परीक्षण के लिए सिक्स गन स्पोर्ट्स एकेडमी नाम से स्पोर्ट्स एकेडमी खोला है। संजू ने इसे इसीलिए खोला है ताकि क्रिकेट और फुटबाल को पसंद करने वाले युवा बच्चो को बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top