वाइड समझकर शार्दुल ठाकुर ने छोड़ दी गेंद, गिल्लियां उड़ा गई तूफानी इनस्विंगर, देखें वीडियो

sahrdul kee wicket

भारतीय टीम और लीसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के विरुद्ध अपना एकमात्र अभ्यास मैच खेल रही है । टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर यहां 1 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट से पहले चार दिन का अभ्यास मैच खेल रही है। टॉस जीत कर पहले बेटिंग करने आयी इंडिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा 25, शुभमन गिल 21, हनुमा विहारी 3, श्रेयस अय्यर 0, रवींद्र जडेजा 13 और शार्दुल ठाकुर 6 रन ही बना कर पहली पारी अपना जल्दी से विकेट गँवा दिया

वाइड समझकर शार्दुल ठाकुर ने छोड़ दी गेंद, हुए आउट

पहली पारी के 43वें ओवर की पहली गेंद पर अजीब घटना देखने को मिला। लीसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट के तेज गेंदबाज रोमन ने एक ऐसी तूफानी इनस्विंगर गेंद फेंकी , इस बॉल ने जैसे ही क्रीज़ पर पटकाया शार्दुल ठाकुर ने इस गेंद को वाइड मानकर इसे जाने दिया , लेकिन गेंद इतनी खतरनाक तरीके से इनस्विंगर बन कर विकेट के सारी गिल्लियां उड़ाते हुए बाहर की तरफ निकल गई और शार्दुल ठाकुर महज देखते ही रह गए । वे केवल 6 रन बनाकर सस्ते आउट हो गए।

तेज गेंदबाज रोमन वॉकर की घातक रही गेंदबाजी

इस अभ्यास मैच मे अब तक भारतीय टीम के 8 विकेट 214 रनों पर आउट हो गए। मैच के पहली पारी में ही लीसेस्टरशायर की ओर से तेज गेंदबाज रोमन वॉकर ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर के स्पेल मे 5 विकेट झटक लिए । रोमन वॉकर ने अपना शिकार कप्तान रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर का को बनाया । रोमन ने अपनी घातक इनस्विंगर से शार्दुल ठाकुर को जिस तरीके से मैदान से बाहर किए हर कोई दंग रह गया

पूर्व कप्तान विराट कोहली भी इस मैच मे ज्यादा नहीं चले वह भी महज 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस छोटी पारी मे 69 गेंदोंका सामना किया । अंतिम समाचार मिलने तक भारत ने अब तक 54 ओवर तक 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। इस मैच मे भारत की तरफ से विकेट कीपर श्रीकार भरत ने शानदार पचासा भी जमाया। क्रीज़ पर उनका साथ देते हुए उमेश यादव भी अपनी बेटिंग के शानदार टच मे नजर आए। उमेश ने तक अभी 32 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके ठोक 23 रन बनाए।

विडियो देखने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top