11 साल के बच्चे की गेंदबाजी देख खेलने उतर गए रोहित शर्मा, विराट कोहली हुए हैरान देखें वीडियो

11 साल के बच्चे की गेंदबाजी देख खेलने उतर गए रोहित शर्मा

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए नेट पर खूब पसीना बहा रही है. हाल ही मे बीसीसीआई ने टीम इंडिया की नेट पर की जा रही प्रेक्टिस का सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। लेकिन इस वायरल वीडियो में एक गेंदबाज जो कि मात्र 11 साल का है वह कप्तान रोहित शर्मा को नेट्स में प्रैक्टिस करता दिखाई दे रहा है

11 साल के द्रुशील चौहान ने रोहित को किया गेंदबाजी

वायरल विडियो मे आप देख सकते है कि कप्तान रोहित शर्मा ने द्रुशील चौहान नाम के बालक को नेट्स में गेंदबाजी करने का अवसर भी दिया । अंत रोहित ने 11 साल के द्रुशील से पूछा कि “अगर आप आस्ट्रेलिया में ही रहोगे तो भारतीय टीम के लिए कैसे खेलोगे”. इस पर द्रशिल चौहान ने तपाक से जवाब देते हुए कहा कि वह भी भारत आएंगे, लेकिन पता नहीं कब आएंगे.

द्रुशील चौहान ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा

इस बारे मे भारत टीम के मैच विश्लेषक हरि प्रसाद मोहन ने इस बारे मे बताया कि ” भारतीय क्रिकेट टीम अभ्यास सत्र के लिए WACA स्टेडियम पहुंची और तभी बच्चे अपने सुबह की ट्रेनिंग खत्म कर रहे थे। जैसे ही हम ड्रेसिंग रूम में प्रवेश किया तो देखा कि एक छोटा बच्चा था जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और रोहित की नजर सबसे पहले उस बच्चे पर पड़ी।” ‘ 2-3 गेंदों को फेंकने के बाद, हर कोई उसके स्मूथ बॉलिंग एक्शन और रन-अप से प्रभावित था। 17 और 19 अक्टूबर को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के विरुद्ध दो अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद 23 अक्तूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होगा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top