दुनिया के मात्र चार गेंदबाज जिन्होंने डेब्यू में लिया हैट्रिक सहित इतने विकेट, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल

hatric

अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में हर कोई गेंदबाज चाहता है कि, वह बेहतर प्रदर्शन करके अपनी जगह को बरकरार रखे। हालांकि कई क्रिकेटर ऐसे भी होते हैं जो डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन का परिचय देते हैं। और कुछ फ्लॉप भी नजर आते हैं। इस ब्लॉग के जरिए हम जानेंगे कि ऐसे कौन-कौन गेंदबाज हैं जो डेब्यू मैच में हैट्रिक विकेट प्राप्त किए हैं।

1:- तैजुल इस्लाम, (बांग्लादेश)

इस लिस्ट में पहले नंबर पर तैजुल इस्लाम का नाम आता है। इन्होंने अपना पहला वनडे मैच 2014 में खेले थे। पानयंगारा, न्युम्बू, चतारा को तैजुल इस्लाम ने लगातार गेंदों पर आउट कर पवेलियन भेजकर इस्लाम ने डेब्यू वनडे में हैट्रिक लेने का कारनामा किया था।

2:- कगिसो रबाडा, (दक्षिण अफ्रीका)

अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपना वनडे डेब्यू बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में 2015 में किया। पहले वनडे में रबाडा ने तमीम इकबाल, लिटन दास और महमुदुल्लाह आउट करके डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड बनाए थे।

3:- वानिन्दु हसरंगा, (श्रीलंका)

वर्तमान समय में हसरंगा घातक गेंदबाजों में से एक हैं। श्रीलंका के स्पिनर वानिन्दु हसरंगा ने जिम्बाब्वे के विरुद्ध 2017 में गॉल में अपना डेब्यू वनडे मैच खेला। डेब्यू वनडे में हसरंगा ने मॉल्कॉम वॉलर, डोनाल्ड तिरिपानो, तेंदाई चतारा को आउट कर हैट्रिक पूरी की थी।

शेहान मदुशंका, (श्रीलंका)

शेहान मदुशंका ने अपना वनडे डेब्यू बांग्लादेश के खिलाफ 2018 में किया। मदुशंका ने महमुदुल्लाह, मोर्तजा और रुबैल होसैन को लगातार गेंदों पर आउट कर पवेलियन भेजा। श्रीलंका की टीम ने इस मुकाबले में 79 रन से जीत दर्ज की थी।

यह ब्लॉग आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। ऐसे जानकारी के लिए आप हमारे चैनल को लाइक कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top