दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच घरेलू सीरीज पांच मैच की ( 2-2) पर समाप्त हुई । लेकिन दक्षिण अफ्रीका के साथ इस सीरीज में लगातार दो मैच की टीम इंडिया हार के जाने के बाद रोहित शर्मा को भगोड़ा तक कहा गया । दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकतम सीनियर खिलाड़ियों को आगामी व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए और एक लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। इन सीनियर खिलाड़ी में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं। ,
रोहित शर्मा को भगोड़ा नाम दे दिया गया
आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग ) 2022 के लंबे क्रिकेट के ख़त्म होने तुरंत बाद से ही आगे टीम इंडिया को टी20 विश्व कप और एशिया कप को देखते हुए सीनियर खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस टी 20 घरेलू सीरीज में आराम दिया गया था। इस घरेलू सीरीज में इंडिया के युवा टेलेंट को ज्यादा मौका दिया गया था। भारतीय क्रिकेट टीम के इस सीरीज के शुरुआती मैचो में हार मिलने के बाद क्रिकेट फैंस के साथ अलावा एक भारतीय पत्रकार ने भी अपनी सीमा लांघ कर सवाल रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियो पर सवाल खड़ा कर दिया ।
IND Vs IRE: पहले T20 में ईशान किशन के साथ ओपनिंग करेगा ये धाकड़ बल्लेबाज, हर बल पर मारता है छक्का चौका
आप वायरल वीडियो में देख सकते कि भारतीय क्रिकेट टीम के दो मैच में हार के बाद पत्रकार गुस्से मे हैं। चर्चा करते समय एक पत्रकार ने तो कप्तान रोहित शर्मा को भगोड़ा तक कह दिया। जोकि उनके फैंस को यह शब्द पसंद तक नहीं आया।
बीसीसीआई से डिमांड , तुरंत ले एक्शन
पूरे विश्व मे भारत में क्रिकेट को लेकर जुनून सर चढ़ कर बोलता है इस कारण सीरीज की हार पर सभी को पसंद नहीं आता है। कई सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति मे इस घरेलू सीरीज में जब दो मैच मे लगातार टीम इंडिया को करारा हार का सामना करना पड़ा तब लगभग सभी भारतीय फैंस ने इस हार कि काफी ज्यादा आलोचना की। लेकिन एक नेशनल टीवी चैनल पर एक जोरदार डीबेट के दौरान एक पत्रकार ने अपनी जुबान की सारी सीमाएं लांघ दी।
Clown spotted!!! @BCCI you took action against someone who privately threatened one of our players but you have nothing to say about this man who is openly insulting the Indian captain!!! @samiprajguru get well soon dude! https://t.co/VrmEtxgmlV
— Aditi✨ (@AsimsWife) June 22, 2022
उस पत्रकार ने रोहित शर्मा को चुतिया क्रिकेटर है ,अनफिट क्रिकेटर भगोड़ा, पेट बाहर निकला हुआ , हमेशा लीव चाहिए, , या घूमने को चाहिए जैसे बहुत तरह के अपशब्द का प्रयोग किया हैं। ऐसे अपशब्दो का क्रिकेट फैंस में जमकर विरोध किया और बीसीसीआई को तुरंत ही एक्शन लेने को बोला है