बिच मैदान में रोहित शर्मा ने किया दिनेश कार्तिक को किस, लोग बोले रितिका

dk kiss rohit

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला का आखिरी मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया था । इस हाई स्कोरिंग मैच में दोनों टीम की ओर से लंबे लंबे छक्के लगाए गए थे । रविवार को खेले गए इस मैच में दोनों टीम के कई खिलाड़ियों ने अपने नाम कई विश्व रिकॉर्ड भी बना डाले हैं । हैदराबाद के मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय किया था ।पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ऑस्ट्रेलिया के ओपनर खासतौर से कैमरुन ग्रीन ने मैदान में उतरते ही चौके छक्के की बरसात कर दी । ऑस्ट्रेलिया के इस ओपनर खिलाड़ी ने मात्र 21 गेंद पर 52 रन का विस्फोटक पारी खेल के दिखाया ।

कैमरुन ग्रीन और टीम डेविड ने खेला हाफ सेंचुरी पारी

ग्रीन के आउट हो जाने के बाद टीम डेविड ने भी उसी अंदाज में बैटिंग करते हुए केवल 27 गेंदों पर 54 रन की पारी खेल डाली । इन दोनों के हाफ सेंचुरी की बदौलत टीम आस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए पूरे 20 ओवर में 186 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया । गौरतलब है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध इस सीरीज के पहले मैच में दिनेश कार्तिक पर काफी तिलमिला गए थे । मैदान में उन्होंने दिनेश कार्तिक का गला तक पकड़ लिया था हालांकि रोहित ने यह सब कुछ एक मजाक के तौर पर किया था । लेकिन रोहित शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था । भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस गलती को मानते हुए सबक ले लिया है ।

दिनेश कार्तिक ने मैक्सवेल को जल्दी चलता किया

रविवार को खेले गए ऑस्ट्रेलिया खिलाफ अंतिम और निर्णायक T20 मैच में टीम ऑस्ट्रेलिया के मैक्सवेल बल्लेबाजी कर रहे थे । ऑस्ट्रेलिया के पारी के 8वे ओवर में मैक्सवेल ने एक तेजतर्रार शॉट खेला । जोकि इस शॉट पर केवल 2 रन बना सके थे । लेकिन दूसरा रन लेने के चक्कर में ग्लेन मैक्सवेल अपना विकेट भी गंवा बैठे । अक्षर पटेल ने शानदार फील्डिंग करते हुए गेंद को बाउंड्री में जाने से रोका और तुरंत उसे हाथ में पकड़ कर दिनेश कार्तिक के पास फेक दिया । दिनेश कार्तिक ने सीधे स्टांप पर यह गेंद मार डाली अगर थोड़ा सा भी दिनेश कार्तिक देरी करते तो ग्लेन मैक्सवेल को आउट करना मुश्किल होता । ऑस्ट्रेलिया 200 से पार अपना स्कोर बना देता । आउट होने से पहले मैक्सवेल 11 गेंद पर केवल 6 रन ही बना पाए थे ।

रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को प्यार से चूमा

दिनेश कार्तिक की सूझबूझ के बदौलत ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी मैक्सवेल को जल्दी आउट कर दिया गया । दिनेश कार्तिक की बुद्धिमानी कारण टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी ज्यादा प्रसन्न दिखे । मैक्सवेल अगर बैटिंग के लिए टिक जाते तो वह भारतीय गेंदबाजी को तहस-नहस भी कर सकते थे । मैक्सवेल के जल्दी आउट हो जाने के बाद आप वीडियो में देख सकते हैं रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक पर अपना खूब प्यार दिखाया और उनके हेलमेट पर उनको चुनते हुए भी नजर आए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top