युवराज का जलवा, सचिन का शार्ट, पठान की इनस्विंगर, यहाँ पर देखें रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज लाइव

https://cricketkaadda.com/

आज यानी 10 सितंबर से कानपुर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का शुभारंभ हो रहा है। इस सीरीज के सभी मैचों के द्वारा सुरक्षा में जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा। आज के मैच में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया लीजेंड टीम जोंटी रोड्स की कप्तानी में साउथ अफ्रीका लीजेंड टीम से टकराएगी

10 से 15 सितंबर तक चलने वाली इस सीरीज के प्रथम चरण के सात मुकाबले ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज में भारत, दक्षिण अफ्रीका के अलावा वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के भूतपूर्व खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। पहले मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भारत की कमान संभालेंगे। वहीं, अफ्रीका का नेतृत्व विश्व के सर्वश्रेष्ठ फील्डर रहे जोंटी रोड्स के हाथों में होगा। वर्ष 2021 में खेले गए आरएसडब्लूएस के मैच में इंडिया ने अफ्रीका लीजेंड्स को 56 रनों से मात दी थी।

Road Safety World Series 2022 का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया गया. पहला मैच इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा. कानपुर के बाद 17 से 19 सितंबर के बीच इंदौर में मैच होंगे. इसके बाद 21 से 25 सितंबर के बीच छह मुकाबले देहरादून में खेले जाएंगे. वहीं फाइनल और सेमीफाइल समेत पांच मैच रायपुर में खेले जाएंगे. इस बार टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज लाइव टेलीकास्ट कहां देखें

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series0 के मुकाबले IPL की तरह ही दो समय पर खेले जाएंगे. जिस दिन एक मैच खेला जाएगा, उस दिन मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और जिस दिन दो मैच होंगे उस दिन का पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप Colors Cineplex, Colors Cineplex Superhits और Sports18 Khel पर देख सकते हैं. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jio TV और Voot पर उपलब्ध होगी.

बल्लेबाजों की मददगार होगी पिच
ग्रीनपार्क की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों की मददगार साबित हुई है। फटाफट क्रिकेट में ऐसी विकेट को पसंद किया जाता है। सीरीज का पहला मैच पिच नंबर पांच पर होगा। पिच के व्यवहार को देखते हुए टास जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती है।

यह है टीमसाउथ अफ्रीका लीजेंड्स : जोंटी रोड्स (कप्तान), एल्विरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडी ली, गार्नेट क्रूगर, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोहान बोथा, जे वान डे वाथ, लांस क्लूजनर, एल नारिस जोंस, मखाया एनटिनी, मोर्ने वान विक, टी तशाबाला, वर्नोन फिलेंडर, जेंडर डी ब्रुइनो।

इंडिया लीजेंड्स : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, मुनाफ पटेल, एस बद्रीनाथ, राहुल शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top