टीम को लगा भारी झटका वर्ल्ड कप से पहले खतरनाक ओपनर ने लिया सन्यास, पूरी दुनिया मना रही शोक

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व धाकड़ बल्लेबाज एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस रविवार को अपने अंतिम वन डे मैच खेलने के लिए मैदान पर दिखाई देंगे । इस धाकड़ खिलाड़ी का पिछले वनडे क्रिकेट मैचों में बेहतर प्रदर्शन नहीं रहा। इस वर्ष 13 वनडे मैचों में केवल 169 रन ही बना सके। इस साल बल्लेबाजी का औसत भी मात्र 13 का है। अपनी खराब फॉर्म में जूझने के कारण उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

आपको बता दें कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप टीम की कप्तानी एरोन फिंच ही करेंगे। वहीं दूसरी ओर वनडे वर्ल्ड कप 2024 के लिए संयास ले लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी ने 2013 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में श्रीलंका के खिलाफ अपना पदार्पण किया था। स्कॉटलैंड के खिलाफ 148 रन बनाकर अपना पहला वनडे क्रिकेट सेंचुरी बनाया था । साल 2018 में बॉल टेंपरिंग के मामले में उन्हें बर्खास्त करके उनकी जगह स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया टीम कीकप्तानी सौंपी गई थी

ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा बनने के लिए सौभाग्यशाली रहा हूं

आरोन फिंच ने अपने बयान में कहा है, ‘यहां तक का सफर शानदार रहा है. मैं कुछ बेहतरीन वनडे टीमों का हिस्सा बनने के लिए सौभाग्यशाली रहा हूं. मुझे उन सभी का आशीर्वाद मिला है और साथ मिला है, जिनके साथ मैंने क्रिकेट खेला है

.आरोन फिंच ने आगे कहा, ‘अब समय आ गया है कि अगला कप्तान को वर्ल्ड कप की तैयारी और जीतने का मौका दिया जाए. मैं उन सभी का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मेरी मदद की.’ आरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.’

” T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे”

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा,”ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की तरफ से, मैं आरोन को ऑस्ट्रेलियाई पुरुष एकदिवसीय टीम के कप्तान के तौर पर और वनडे फॉर्मेट में उनके योगदान के लिए मुबारकबाद देना चाहता हूं.” उन्होंने कहा, “फिंच एक बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मुझे खुशी है कि वो आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top