इसी हफ्ते 10 सितंबर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन का आगाज होगा . लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इस साल भी इंडिया लीजेंड्स की अगुवाई करते नजर आएंगे.. यह टूर्नामेंट 10 सितंबर से 22 दिन तक विभिन्न जगहो पर खेला जाएगा.। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सीजन 2 का सीधा प्रसारण स्ट्रीम बूट और जियो टीवी पर किया जाएगा, पिछली बार सात टीमों द्वारा हिस्सा लिया गया था, लेकिन इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इस बार वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन के दौरान न्यूजीलैंड की टीम को भी शामिल किया गया है टूर्नामेंट का पहला मैच कानपुर में होगा, जबकि रायपुर में दोनों सेमीफाइनल और खेला जाएगा. यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिन दो अन्य स्थानों पर मैच खेले जाएंगे उनमें इंदौर और देहरादून शामिल हैं.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए उपलब्ध खिलाड़ी के नाम इस प्रकार से है
इंडियन लीजेंड्स स्क्वाड
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पॉवर, और राहुल शर्मां
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों में शेन वॉटसन (कप्तान) एलेक्स डूलन, बेन डंक, ब्रैड हॉज, हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क, ली, ब्राइस मैकगेन, कैलम फर्ग्यूसन, कैमरन व्हाइट, जॉर्ज हार्लिन, क्रेजा, हेस्टिंग्स, नानेस, नाथन रियरडन, चाड सेयर्स
न्यूजीलैंड लीजेंड्स स्क्वाड
न्यूजीलैंड लीजेंड्स स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों में रॉस टेलर (कप्तान), ओरम, जेमी हाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्टायरिस, बॉन्ड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, डेविच, क्रेग, मैकमिलन, हॉपकिंस, हैमिश बेनेट, आरोन रेडमंड