इन दिनों भारतीय टीम के बल्लेबाज विकेटकीपर ऋषभ पंत आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। एशिया कप से लेकर T20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड दौरे पर इन्होंने एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेलें। न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज में इनका प्रदर्शन बेहद खराब साबित रहा। एकदिवसीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऋषभ पंत सिर्फ 10 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट जाते हैं। जिसके बाद बड़ा ड्रेसिंग रूम में जाकर बॉडी मसाज लेने लगते हैं। जिसके बाद फैंस ने उनकी जमकर खिंचाई कर दी।
10 रनों पर आउट होने के बाद कराएं मसाज
न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के अंतिम मुकाबले में ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप नजर आए। ऐसा लग रहा था कि ऋषभ पंत इस मुकाबले में लंबी पारी खेलने में सफल होंगे, लेकिन सिर्फ यह 10 रन बनाकर आउट हो जाते हैं। हैरान कर देने वाली बात यह है कि आउट होने के बाद यह जाकर ट्रेसिंग रूम में मसाज करवाने लगते हैं। बस इसी बात को लेकर फैंस पंत पर तंज कस रहे है।
ऋषभ को गलती का एहसास नहीं
मुकाबले के शुरू होने के पहले जब हर्ष भोगले ऋषभ पंत के फॉर्म से संबंधित सवाल पूछते हैं तो, पंत का जवाब आता है कि,‘व्हाइट बॉल क्रिकेट में मेरे नंबर इतने भी बुरे नहीं हैं।’वर्तमान समय में अभी मैं 24-25 साल का हूं। इन दिनों किसी भी खिलाड़ी से तुलना करने का ठीक समय नहीं है। जब मैं 30-32 का होऊंगा, उस वक्त इस तरह की तुलनाएं की जा सकती हैं।
अब टीम इंडिया करेगी, बांग्लादेश दौरा
इस दौरे के बाद अब भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरा करना है। भारतीय टीम बांग्लादेश रवाना हो चुकी है। बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों की भी वापसी हो गई। जिनको न्यूजीलैंड दौरे पर आराम दिया गया था। क्या बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया जीतने में सफल रहेगी। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
https://twitter.com/AdnanAn71861809/status/1597799781710979072?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1597828779589931008%7Ctwgr%5Ea9465585db2f1686210148b9bbd0ae096970c460%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Ftrendbihar.com%2Fnews%2Frishabh-pant-body-massage-after-getting-ou%2F