“बिना सिर-पैर का चयन है”, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन देख भड़क उठे आकाश चोपड़ा, BCCI की उधेड़ी बखियां

आकाश चोपड़ा

इन दिनों भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दिए है। इस दौरान इन्होंने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों के चयन पर सवाल उठाए हैं। इन दोनों सीरीज में बीसीसीआई बोर्ड ने कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम में मौका दिया है। हालांकि न्यूजीलैंड दौरे के बाद कई खिलाड़ी बांग्लादेश के लिए रवाना हो चुके हैं वहीं कई खिलाड़ी अपना बोरिया बिस्तर बांध कर भारत वापस आ रहे हैं।

IND vs NZ 2021: Aakash Chopra criticizes India's decision to not declare  early in 1st Test

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज तथा तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली गई। T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई थी। हार्दिक पांड्या के अगुवाई में भारतीय टीम ने सीरीज को 1-0 से जीतने में सफल रही। लेकिन वही शिखर धवन के अगुवाई में टीम इंडिया एकदिवसीय सीरीज को हार गई। लेकिन आखिरी मैच से पहले कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के खराब सिलेक्शन खड़े किए हैं‌।चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,

“न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल 9 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो आखिरी मैच के बाद सीधे घर जाएंगे, जबकि कुछ ही खिलाड़ी बांग्लादेश जाएंगे। यहां तक कि 10 नए खिलाड़ी बांग्लादेश में वनडे सीरीज में जुड़ेंगे। हैरान करने वाली बात ये भी है कि कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, वे बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे।”

ये किस तरह का टीम सेलेक्शन है :-आकाश चोपड़ा

बीसीसीआई बोर्ड ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरीके से भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन को चुना है वह किसी का कोई समझ में नहीं आ रहा है। सीरीज में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को मौका ही नहीं मिल रहा है। इन सभी बातों को देखते हुए आकाश चोपड़ा ने खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा है कि,

IND Vs SL 2021: Aakash Chopra Calls For Hardik Pandya To Be Utilized Better

”जो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद घर जाएंगे। इसमें शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और उमरान हैं। आप संजू सैमसन को एक मैच खिलाने के बाद ड्रॉप करते हो और दीपक हुड्डा को खिलाते हो, लेकिन वह भी बांग्लादेश की वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है। इसका कोई सेंस बनता है क्या?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top