RCB की किश्मत ही ख़राब है, पावर प्ले में ही चारो खाने चित हुयी दो दिग्गज

wpl

महिला प्रीमियर लीग का आज 13वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेल रहे हैं। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। आरसीबी का टूर्नामेंट में यह छठा मैच है। उसे अब तक पांचों मैच में हार मिली है। अगर आरसीबी इस मैच में भी हार जाता है तो वह एलिमिनेटर में नहीं पहुंच पाएगा। वाही दूसरी ओर, यूपी वॉरियर्स ने चार में से दो मैच जीते हैं।

यूपी की पहली batting

Smriti mandhana allyse Perry and RCB women team crying after match | RCB w match highlights - YouTube

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ toss जीत है। toss जीतकर उन्होंने पहले बॉलिंग का फैसला किया है। आरसीबी की टीम में कनिका आहूजा की वापसी हुई है। वहीं, यूपी वॉरियर्स ने शबनम इस्माइल की जगह ग्रेस हैरिस को टीम में लिया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैक्ग्रा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पैरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, दिशा कसात, मेगन शुट, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, कनिका आहूजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top