PBKS vs LSG: स्टॉइनिस-पूरन ने रचा इतिहास, तो बाल-बाल टूटने से बचा RCB का घमंड, मैच में बने कुल 8 बड़े रिकॉर्ड

PBKS vs LSG

जैसा कि हाल ही में मोहाली के मैदान पर लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया मुकाबला एक हाई स्कोरिंग मुकाबलों में से एक था। इस दौरान टाॅस शिखर धवन के पक्ष में गिरता है। और गेंदबाजी करने का निर्णय करते हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पंजाब किंग्स में एक विशाल लक्ष्य दिया। इस दौरान लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे अधिक स्कोर बनाया है। आपको बता दें लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर में 257 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 201 रन बना पाती है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाया 257 रन

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत हर बार की तरह इस साधारण ही रही। ख़राब फाॅर्म में चल रहे कप्तान केएल राहुल ने एक और साधारण पारी खेली। राहुल सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन दूसरी तरफ काइल मेयर्स ने 24 गेंदो में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली।

युवा आयुष बडोनी ने भी कमाल की बल्लेबाजी की. बडोनी ने 24 गेंदो में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रन बनाए. लेकिन लखनऊ के तरफ से ‘द हल्क’ के नाम से मशहूर मार्कस स्टोइनिस ने सबसे बड़ी पारी खेली। स्टोइनिस ने 40 गेदो में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 72 रनो की पारी खेली। अंतिम में निकोलस पूरन ने भी 45 रन बनाए जिससे लखनऊ सुपरजायंट्स 257 के इस विशाल टोटल तक पहुंच पाया।

पंजाब किंग्स बना सकी 201 रन

258 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही। सलामी बल्लेबाज और कप्तान शिखर धवन सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके तुरंत बाद प्रभसिमरन सिंह भी 9 रन बनाकर चलते बने। लेकिन इसके बाद अर्थव तावडे ने तेजतर्रार पारी खेली और मैच में पंजाब किंग्स को बनाए रखा।

अर्थव ने 36 गेंदो में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 66 रनों की पारी खेली. अर्थव का साथ सिंकदर रजा ने दिया। रजा ने 22 गेंदो में 36 रन बनाए। अंतिम में जितेश शर्मा ने जरूर तीन छक्के लगाए लेकिन पंजाब किंग्स लखनऊ के स्कोर से 56 रन से जीत गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top