ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में सभी टीमें एक दूसरे को जोरदार टक्कर देती हुई नजर आ रही है। इसी के अंतर्गत आज आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का 40वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होता है। पाकिस्तान के इस जीत के साथ सेमीफाइनल का पूरा रास्ता साफ हो चुका है।
साथ ही नीदरलैंड्स टीम ने साउथ अफ्रीका को 13 रनों से हार कर इतिहास रच दिया है। इस हार के बाद साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल से पत्ता कट हो गया है। साउथ अफ्रीका के हारने के बाद पाकिस्तान को गोल्डन चांस मिला। साथ ही पाकिस्तान टीम ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह को बना लिया है। अगर अपन टेबल देखते हैं तो दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के टीम 6 अंक के साथ मौजूद थे।
पाकिस्तान टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबलों को हार जाती है। पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न स्टेडियम पर टीम इंडिया के खिलाफ 4 विकेट से आती है वहीं दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे से 1 रनों से। इसके बाद इन्होंने शानदार वापसी करते हैं इन्होंने अपने तीन महत्वपूर्ण मैच लगातार जीतते हैं।
पाकिस्तान के अलावा भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में अपने कदम को रख चुके हैं। पहला सेमीफाइनल मुकाबला 9 नवंबर को खेला जाएगा वहीं दूसरा 10 नवंबर को। कौन सी टीम, किस टीम के साथ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगा। इसका फैसला भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबले के बाद होगा।
पाकिस्तान टीम ने रचा इतिहास
इस जीत के साथ पाकिस्तान टीम छठवें बार सेमीफाइनल में अपनी जगह को बना लिया है। वह सबसे ज्यादा बार सेमीफाइनल खेलने वाली टीम बन गई है। इससे पहले वह 2007, 2009, 2010, 2012, 2021 के टूर्नामेंट में सेमीफाइनल खेल चुकी है. इस दौरान 2007 में उपविजेता और 2009 में विजेता रही है।
पाकिस्तान के अलावा भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज श्रीलंका टीम चार चार बार सेमीफाइनल मुकाबले खेले हैं।