सूर्य, राहुल के तूफान से दहला एमसीजी, बूढ़े शेर ने तीन विकेट झटक किया सूफड़ा साफ

भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल तूफ़ानी हाफ सेंचुरी के बल पर जिम्बाब्वे को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य दिया था । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत इस मैच मे भी खराब रही और टीम का पहला विकेट 27 रन पर रोहित शर्मा के रूप में लगा। ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने विराट कोहली (26 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। इसके बाद अगले 14 रन के अंदर 3 विकेट गिर गए। लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए केएल राहुल ने 35 गेंदों में तीन चौकों और तीन छ्ककों की मदद से 51 रनों की पारी खेली।

सूर्य ने अपने खेल से क्रिकेटप्रेमियों दिल लूट लिए

सूर्यकुमार यादव हाल ही टी 20 इंटरनेशनल के नंबर 1 बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ ये मुकाम हासिल किया है। सूर्य कुमार यादव जब भी मैदान पर उतरते है अपनी स्टाइल और गगन चुम्बी छक्के से सभी गेंदबाजों का दम निकाल देते हैं। अपने इसी अंदाज से जिम्बाब्वे के विरुद्ध खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर चरो तरफ अपने बल्ले आग लगा दी। अपनी आतिशी बल्लेबाजी के कारण ही जिम्बाब्वे के सभी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली। आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सूर्या जब मैदान पर बल्लेबाजी आए तब भारतीय टीम थोड़ी मुश्किल में थी। इसके बाद सूर्या ने मैदान के चारो तरफ से ऐसी तबाही मचाई कि क्रिकेटप्रेमियों दिल लूट लिए ।

भारतीय टीम ने आखिरी 5 ओवरों में 79 रन बनाए

सूर्यकुमार ने पांचवें विकेट के लिए हार्दिक पांड्या (18) के साथ 66 रन जोड़े। सूर्यकुमार ने 25 गेंदों में छह चौकों औऱ चार छक्कों की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। भारतीय टीम ने आखिरी 5 ओवरों में 79 रन बनाए।जिम्बाब्वे के लिए शॉन विलियम्स ने दो विकेट, वहीं सिंकदर रजा, रिचर्ड नगरवा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने एक-एक विकेट लिया।वो बेहद खतरनाक है।

जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11 इस प्रकार से है

: वेस्ली मधेवेरे, क्रेग इर्विन (कप्तान), रेजिस चकाब्वा (विकेटकीपर), सीन विलियमस, सिकंदर रजा, टोनी मुनयोंगा, रेयान बर्ल, तेंदई चतारा, रिचर्ड नगारवा, वेलिंग्टन मसाकाद्जा और ब्लेसिंग मुजराबानी.

भारतीय टीम: की प्लेइंग-11 इस प्रकार से है

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top