नहीं चमक पाए रोहित कोहली, मगर राहुल, सूर्य के आगे फीकी पड़ी जिम्बाम्बे

ind vs zim

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. विकेटकीपर बल्लेबाज बैटर दिनेश कार्तिक की जगह युवा ऋषभ पंत को आज अवसर मिला है . दोनों टीम भारत और जिम्बाब्वे के बीच ये सुपर-12 के ग्रुप-2 का आखिरी मैच है. टीम इंडिया ने ग्रुप बी में अब तक अपने 4 में से तीन मैच जीते हैं. सुपर 12 राउंड मे टीम इंडिया ने पाकिस्तान, नीदरलैंड और बांग्लादेश को हराया है. जबकि दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा है . वहीं दूसरी ओर जिम्बाब्वे टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

आपस मे अब टका भारत को पांच और जिम्बाब्वे को दो बार जीत मिली

भारत-जिम्बाब्वे के बीच हुए कुल टी20 मैचों की बात करें तो दोनों टीमें सात बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली है। इनमें भारत को पांच और जिम्बाब्वे को दो बार जीत मिली है।जिम्बाब्वे के खिलाफ वर्ल्ड कप सुपर-12 राउंड का आखिरी मैच है। वर्ल्ड कप मे भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। उसके चार मैच में छह अंक हैं। आज जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद टीम सुपर-12 राउंड मे टॉप मे रहना चाहेगी । आज दोनों टीम भारत और जिम्बाब्वे की टीम टी20 फॉर्मेट में छह साल बाद आमने-सामने होंगी।अंतिम बार दोनों के बीच 22 जून 2016 को हरारे के स्टेडियम में मैच खेला गया था। उस समय भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में तीन रन से जीती थी।

जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11 इस प्रकार से है

: वेस्ली मधेवेरे, क्रेग इर्विन (कप्तान), रेजिस चकाब्वा (विकेटकीपर), सीन विलियमस, सिकंदर रजा, टोनी मुनयोंगा, रेयान बर्ल, तेंदई चतारा, रिचर्ड नगारवा, वेलिंग्टन मसाकाद्जा और ब्लेसिंग मुजराबानी.

भारतीय टीम: की प्लेइंग-11 इस प्रकार से है

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top