मिताली राज ने विश्व कप में खास रिकॉर्ड किया अपने नाम. बनाया यह खास रिकॉर्ड I
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्लेयर भी अपने क्रिकेट से कई नए रेकॉर कायम कर रही है I आपको बता दे की आइसीसी विश्व कप में कप्तान मिताली राज की कप्तानी में एक नए जोश के साथ मदन में उतरी है I
आपको बता दे की शनिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिताली ने शानदार अर्धशतक जमाने के साथ एक और वर्ल्ड रिकार्ड को अपने नाम कर लिया है, जिसके बाद वह काफी खुश देखि जा सकती है I इस मेच में बनाया गया अर्धशतक उनके वनडे करियर का 63वां अर्धशतक है।
इसको बनाने के बाद मिताली ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम शामिल कर लिया है I उन्होंने न्यूजीलैंड की पूर्व खिलाड़ी डेबी हॉकले की बराबरी कर ली है। दोनों ने अब तक वर्ल्ड कप में 12 बार एक पारी में 50 से अधिक रन बनाए है। मिताली का यह अर्धशतक अहम समय पर आया जब टीम इंडिया मुश्किल में थी। उन्होंने इस मेच में शानदार तरीके से 4 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 96 गेंदों में 68 रन बनाए, इस मैच से पहले मिताली बड़े स्कोर नहीं कर पाई थी और वह फॉर्म की तलाश में थी।
इसके पहले वाले मेच में उनका प्रदर्शन बेहतर नही था, उसमें उनकी काफी आलोचना भी हुई थी लेकिन अब मिताली ने एक कठिन वक्त पर टीम के लिए अच्छी पारी खेल आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया है, उन्होंने लोगो को बताया की वह भी कठिन समय में अपनी टीम का साथ दे सकती है I
आपको बता दे की मिताली राज उस समय बल्लेबाजी करने आईं जब टीम इंडिया ने 28 के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए थे। मंधाना 4 तो शेफाली 12 रन बनाकर पवेलियन लौटीं, उसके बाद मिताली ने अपना शानदार प्रदर्श कर इस मेच में अपने रन जोडकर इसको मजबूत बनाया है I और अपने अर्धशतक को भी पूरा किआ है I