‘जब मेरा आईपीएल सीजन खराब गया तो…’मोहम्मद सिराज ने इन्हें दिया, अपने प्रदर्शन का पूरा श्रेय

siraj

जैसा कि कल के मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट चटकाकर विरोधी टीम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इस प्रदर्शन से मोहम्मद सिराज ने आने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

Mohammed Siraj ready to explode in white-ball cricket - Telangana Today

श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बेहद लाजवाब रहा। आपको बता दें उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 32 रन खर्च किए और चार महत्वपूर्ण विकेट निकाले। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जो मोहम्मद सिराज को उतना रेट नही किया जाता था, उस वक्त से अब तक का सफर सिराज ने खुद बताया है।

Virat Kohli Meets RCB Bowler Mohammed Siraj Family In Hyderabad - YouTube

जब आईपीएल में फ्लॉप हुए सिराज

मोहम्मद सिराज ने कहा है कि,

‘जब आईपीएल का सीजन मेरे लिए खराब हो गया, तो मैंने सफेद गेंद के क्रिकेट पर ध्यान देना शुरू कर दिया। मैंने इस पर काम किया और आत्मविश्वास बढ़ा। मैंने इस बारे में चिंता करना बंद कर दिया कि मेरा प्रदर्शन कैसा रहेगा, जो पहले नहीं था। मैंने सिर्फ लाइन और लेंथ पर ध्यान देना शुरू किया।’

मोहम्मद सिराज ने आगे कहा कि,

‘डगमगाती सीम के साथ, गेंद कितना करेगी न तो मुझे पता है और न ही बल्लेबाजी। कभी-कभी यह पिच करने के बाद सीधे चला जाता है और कभी-कभी यह तेजी से आ सकता है। मेरे ज्यादातर विकेट लड़खड़ाती सीम से आते हैं। यह मेरे लिए प्रभावी है और मुझे विश्वास है कि यह मेरे लिए काम करेगा।’

डेल स्टेन ने किया मदद

मोहम्मद सिराज ने अपने आउटस्विंग की सफलता का श्रेय दक्षिण अफ्रीक के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दिया है।

Mohammed Siraj posts a heartwarming note for his late father on Eid-Ul-Fitr  | CricketTimes.com

उन्होंने कहा कि,

‘इनस्विंग पहले मेरी स्वाभाविक थी लेकिन फिर यह बंद हो गई, इसलिए मैंने आउटस्विंग भी विकसित की, जब मेरे पास इनस्विंग नहीं थी, तो मैंने डगमगाने वाली सीम विकसित की। प्रभावी होने और मुझे आत्मविश्वास देने में काफी समय लगा। मैंने नेट्स में जितनी ज्यादा गेंदबाजी की, मैं उतना ही बेहतर होता गया। आईपीएल में मैंने डेल स्टेन से भी आउटस्विंग के लिए बात की जिससे मुझे काफी मदद मिली।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top