ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाली तीन टी-20 इंटनरेशनल मैच की सीरीजमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बाहर हो गए हैं। मोहम्मद शमी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और वह टीम इंडिया के मोहाली भी नहीं गए जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर को पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाना हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार शमी की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। तेज गेंदबाज उमेश यादव भारत के लिए टी 20 फॉर्मेट में लास्ट मैच फरवरी 2019 में खेला था।
मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को मिला तीन साल बाद मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर को पहला मैच मोहाली में , दूसरा टी-20 23 नवंबर को नागपुर में, तीसरा और आखिरी टी-20 हैदराबाद में 25 अक्टूबर को होगा। इस सीरीज के बीद ही साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टी-20 सीरीज में शमी खेल पाते है यह मोहम्मद शमी की रिकवरी पर निर्भर करेगा।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तुरंत बाद ही भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 28 अक्टूबर को तिरुवनंतपरम में खेला जाएगा। 2 अक्टूबर को दूसरा टी-20 गुवाहटी में और तीसरा टी-20 इंदौर में 4 अक्टूबर को आयोजित होगा।
भारत और आस्ट्रेलिया के मध्य टी-20 मैचो का विवरण
पहला मैच – 20 सितंबर 2022 को मोहाली में शाम 7:30 बजे से
दूसरा मैच – 23 सितंबर 2022 को नागपुर में शाम 7:30 बजे से
तीसरा मैच – 25 सितंबर 2022 को हैदराबाद में शाम 7:30 बजे से
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज स्कॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (WK), दिनेश कार्तिक (WK), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद, शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया टीम: आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, टिम डेविड, एस्टोन अगर, कैमेरॉन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, एडाम जेम्पा, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस