ऑस्ट्रेलिया से पहले टी 20 में भारत को मिलेगी करारी हार, जानिए 5 बड़ी वजह

ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 T20 पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली के स्टेडियम में खेला जाएगा । भारतीय टीम के खिलाफ T20 सीरीज के मैचों के लिए कप्तानी एरोन फिंच को दी गई है वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैदान में उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया खिलाफ सीरीज आरंभ होने से पहले ही भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर है । टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड पॉजिटिव होने के कारण इस सीरीज में बाहर हो गए हैं। मोहम्मद शमी के अनुपस्थिति में टीम इंडिया के अन्य तेज गेंदबाज उमेश यादव को करीब 3 साल बाद टी-20 क्रिकेट में खेलने का मौका दिया जा रहा है

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बाहर हो जाने के कारण भारतीय गेंदबाजी विभाग कमजोर सी लगने लगी है । भारतीय टीम का इस सीरीज में हार अब क्रिकेट फैन्स को महसूस होने लगा है । भारतीय टीम के हार का कुछ प्रमुख कारण इस प्रकार से हो सकते हैं

मैदान में दिखाई देगी आस्ट्रेलिया की मजबूत टीम

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे के लिए एक मजबूत टीम का चयन किया है । टीम के मुख्य खिलाड़ियों का चोटिल हो जाने के बावजूद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूती से भारतीय टीम का सामना करेंगे । भारतीय टीम का मुकाबले ऑस्ट्रेलिया टीम ज्यादा ताकतवर लग रही है । इस कारण से भी भारतीय टीम का के हार का आशंका इस सीरीज मे बनी हुई है।

एशिया कप में रही भारतीय टीम की बल्लेबाजी कमजोर

हाल ही में खत्म एशिया कप में बल्लेबाजी मे भारतीय टीम पूरी तरह से कमजोर दिखाई दी।भारतीय टीम विराट कोहली को छोड़कर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और उप कप्तान के राहुल का प्रदर्शन भी बिल्कुल फ्लॉप साबित रहा । वहीं दूसरी ओर आस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज मैक्सवेल की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन किया है

लंबे समय से चोट के कारण बुमराह और हषर्ल पटेल की टीम मे वापसी

भारतीय टीम की गेंदबाजी का मुख्य जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल पर है।काफी लंबे समय बाद टीम में वापसी करने के कारण दोनों गेंदबाजों ने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। अगर जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल के गेंदबाजी मे धार नहीं दिखा तो भारतीय टीम की हार लगभग तय है

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का फॉर्म में ना होना

टीम के भरोसेमंद आल राउंडर रविंद्र जडेजा के चोटिल हो जाने के कारण हार्दिक पांड्या पर कंधों पर जिम्मेदारी टीम इंडिया की होगी एशिया कप मे एक मैच को छोड़ कर के हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। हार्दिक पांड्या अगर गेंद और बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाते हैं तो फिर भारतीय टीम के लिए मुश्किल सामना करना पड़ सकता है

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज स्कॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (WK), दिनेश कार्तिक (WK), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद, शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव

ऑस्ट्रेलिया टीम: आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, टिम डेविड, एस्टोन अगर, कैमेरॉन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, एडाम जेम्पा, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top