24 घंटे के भीतर दूसरा विवादित रन आउट, इस बार गिल्लियों और दिनेश कार्तिक के दस्ताने से बवाल- वीडियो

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन

इंग्लैंड में खेले गए महिला क्रिकेट टीम की दीप्ति शर्मा का मांकड़िंग विवाद रुका भी नहीं था कि क्रिकेट जगत में एक नये विवाद ने जन्म ले लिया । कल रविवार को खेले गए हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी-20 मैच में रनआउट का नया बवाल सामने आया है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल विवादित रन आउट का शिकार हुए ।

मैक्सवेल ने रन आउट होने पर दिखाई अपनी नाराजगी

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी का आठवां ओवर लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल कर रहे थे। चौथी गेंद में मैक्सवेल ने एक बड़ा हिट मारने में गेंद लेग साइड में गई। मैक्सवेल ने दो रन लेने की कोशिश की, लेकिन फील्डिंग कर रहे अक्षर पटेल ने सटीक थ्रो मारा। रीप्ले में दिखा कि गेंद से पहले कार्तिक का हाथ स्टंप पर लगा है। इसके बाद मैक्सवेल के आउट होने पर सबको शक के दायरे में ला दिया । तीसरे अंपायर ने कई बार इस रन आउट को रीप्ले में देखा,कि कार्तिक का हाथ लगने से केवल एक बेल नीचे गिरी थी, जबकी दूसरी बेल स्टम्प पर लगी हुई थी। इसके बाद गेंद लगने पर ही दूसरी बेल की लाइट जली और बेल स्टंप से नीचे गिर गई। फिर इसके बाद मैक्सवेल को आउट दे दिया गया। मैक्सवेल इस तरीके से आउट होने पर यकीन नहीं हुआ और वह निराश होकर पवेलियन लौटे।

जाने क्या है रन आउट होने का नियम?

आईसीसी नियम के अनुसार जब बेल्स गेंद लगने से पहले ही स्टंप से अलग हो जाएं तो गेंद लगने पर कम से कम एक स्टंप का जमीन से उखड़ना जरूरी होता है। इस मैच में अक्षर के थ्रो से कोई स्टंप नहीं उखड़ा, लेकिन कार्तिक ने दोनों गिल्लियां नहीं गिराई थीं। ऐसे में दूसरी बेल अक्षर के थ्रो से नीचे गिरी और अंपायर मे मैक्सवेल को आउट दिया। इससे पहले किंग कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच तीसरे विकेट के लिए आतिशी साझेदारी के बल पर भारत ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पारजित कर दिया । इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 186 रन का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट गवां कर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने इस मैच में तूफानी 63 रन तो वही दूसरी और सूर्यकुमार यादव ने 69 रनों की उपयोगी पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top