जीत का जश्न भारत के लिए बना काल चोटिल हुआ महान आल राउंडर, विश्वकप से हो सकता है बाहर

indian team

कल राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक तथा आखिरी सीरीज खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। तथा छह विकेट से इस मैच को भी जीतने में सफल रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट खोते हुए 186 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम के सामने रखती है। इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में ही प्राप्त कर लेती हैं।

टीम इंडिया सीरीज जीतने में सफल रही लेकिन भारत को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं।

बीसीसीआई के द्वारा मिली चोटिल होने की जानकारी

बीसीसीआई यह जानकारी देती है कि दीपक हुड्डा को बैक इंजरी हुई है। दीपक हुड्डा ने पिछले कुछ समय में टी20 में भारत के लिए बल्ले से बेहतर प्रदर्शन किया है और गेंद से भी जरूरत पड़ने पर उपयोगी साबित हुए हैं। अब ऐसे में चिंता की बात यह है कि दीपक हुड्डा भारत की टी20 वर्ल्डकप टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में अगर यह चोट काफी गंभीर है तो टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ा झटका हो सकता है। इस बात की जानकारी बोर्ड ने निर्णायक मैच खेलने के बाद देती है।

पहले से और खिलाड़ी हो चुके हैं बाहर

वर्तमान समय में टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पहले से बाहर हो चुके हैं। रविंद्र जडेजा के घुटने में चोट लगने के कारण वह पूरे वर्ल्ड कप से बाहर रहेंगे। वही मोहम्मद शमी को कोराना वायरस के चलते हैं बाहर किया गया है। जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले पाए।

अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज समाप्त हो चुकी है। 28 सितंबर से भारतीय टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। साउथ अफ्रीका से टीम इंडिया 3 टी20 सीरीज खेलेगी। ऐसे में बोर्ड को यही उम्मीद है कि दीपक हुड्डा पूरी तरह से फिट हो जाए और इस दौरे में प्रवेश करें।

आपको क्या लगता है दीपक हुड्डा पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। अपने जवाब को कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top