टीम के लिए लगा भारी झटका, मैच विनर खिलाडी हुआ कोरोना पॉजिटिव

ind vs pak

पिछले बार की चैंपियन दिग्गज ऑस्ट्रेलिया टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के अंदर बहुत सारी परेशानियों का आमना सामना एक साथ कर रही है। पहले तो खिलाड़ी जोश इंग्लिश चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए, वहीं दूसरी तरफ यह सुनने में आ रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के एक और विकेटकीपर बल्लेबाज कोरोना के चलते विश्वकप 2022 से बाहर हो सकते हैं।

T20 वर्ल्ड कप 2022 के अंदर ऑस्ट्रेलिया का सबसे पहले मैच के अंदर ही उसको न्यूजीलैंड से हारना पड़ा, वहीं दूसरी तरफ उसने श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल किया। लेकिन इस जीत के आते-आते एक बुरी खबर भी साथ में आ गई, टीम का एकलौता विकेटकीपर बल्लेबाज कोविड-19 से जूझ रहा है।

खिलाड़ी हुआ पॉजिटिव

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर मैथ्यू वेड हैं जिनको कोरोनावायरस हो गया है। जिसके कारण खिलाड़ी मैथ्यू वेड ने टीम के साथ प्रैक्टिस नहीं किया। जहां तक आईसीसी की बात करें तो उनके तरफ से नियमों के अनुसार खिलाड़ी मैथ्यू वेड टूर्नामेंट में खेल सकते हैं, लेकिन उन पर प्रतिबंध रहेगा। और प्रतिबंध यह है कि वह कहीं भी टीम के साथ नहीं जा सकते उनको अकेले सफर करके वहां पहुंचना पड़ेगा।

T20 वर्ल्ड कप 2022 के श्रीलंका के मैच से पहले एडम जंपा कोरोना संक्रमित हुए थे, लेकिन फिलहाल वह बिल्कुल फिट और स्वस्थ है और अपने टीम के लिए आगे वर्ल्ड कप खेल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top