टीम इंडिया से पत्ता कटने के बाद भी नहीं सुधरा ये खिलाड़ी, अब IPL करियर भी होगा खत्म

indian cricket team

आई पी एल 2022 मैच चल रहा है, इसमें जहां रिकॉर्ड बनने की भरमार हो रही है खिलाड़ियों का भारतीय टीम में सिलेक्शन होने का आसार भी नजर आ रहा है वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका कैरियर मुश्किल में फंसा हुआ है l उन्हीं में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसका टीम इंडिया से तो पत्ता कट चुका है परंतु उसने आईपीएल कैरियर में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जिससे लग रहा है कि उसका सलेक्शन अब क्रिकेट टीम में ना के बराबर है l

उन्हीं खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी है मनीष पांडे जो कि काफी दिनों से बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं वैसे तो ने कई बार मौका दिया गया परंतु वह अपने आप को साबित नहीं कर पाए l उनके प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि आईपीएल से भी आप उनकी हमेशा हमेशा के लिए छुट्टी हो सकती है.

आई पी एल 2022 में लखनऊ सुपरजाइंट्स के टीम के तरफ से खेलते हुए मनीष पांडे ने काफी ज्यादा खराब प्रदर्शन किया, उन्होंने मात्र 6 मैचों में 88 रन बनाए, उनके प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अगले साल 2023 के आईपीएल में उनकी नीलामी किसी भी टीम में संभव नहीं है. l वहीं 2021 में सनराइज हैदराबाद के लिए आईपीएल खेलते हुए उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था जिस वजह से टीम ने उन्हें इस बार अपनों में शामिल नहीं किया l

manish pandey

वैसे तो मनीष पांडे को आई पी एल 2022 के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 4.6 करोड़ रुपए में खरीदा है l टीम में उन को शामिल करके लखनऊ सुपरजॉइंट से बहुत बड़ा रिस्क लिया था l मनीष पांडे की कीमत पर लखनऊ सुपरजॉइंट की टीम और भी बेहतर खिलाड़ी ले सकती थी यहां पर उनसे चूक हो गई l

मनीष पांडे को इस बार आईपीएल 2020 टीम खेलेगा ऑक्शन मुझे सनराइज हैदराबाद में नाम लेने का फैसला लिया क्योंकि पिछले सीजन में मनीष पांडे ने अपने नाम के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था lउनके प्रदर्शन में निरंतर गिरावट ही आ रही थी ल मनीष पांडे SRH के लिए भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे lउन्होंने एक भी मैच नहीं जीता था ।पिछले कुछ सीजन से पूरे अनु के लिए निरंतर जूझते नजर आ रहे हैं।

manish

अगर हम मनीष पांडे के कैरियर की बात करें तो मनीष पांडे ने टीम इंडिया के लिए अब तक 39 T20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जिसमें उन्होंने 44.3 एक औसत तथा 126.15 की स्ट्राइक रेट पर 709 रन बनाए। टीम इंडिया में उन्का आना-जाना हमेशा लगा रहा अब तो लगता है उनकी वापसी ना के बराबर है।

मनीष पांडे ने टीम इंडिया के लिए शानदार डेब्यू किया था। उन्होंने साल 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ 86 गेंदों पर 71 रन भी बनाए। उसके अगले ही साल उन्होंने सिडनी में 81 गेंद पर 104 रन बनाए और टीम की जीत पक्की की लेकिन इसके बाद वह टीम इंडिया में लगातार अंदर-बाहर होते रहे।

मनीष पांडे ने अपने आईपीएल कैरियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से की थी 2009 में वह आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 73 गेंद पर नाबाद 114 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से10 चौके तथा है 4 छक्के की सहायता से यह पारी खेली। उस समय अनिल कुंबले आरसीबी के कप्तान थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top