Legends League Cricket 2022 में ऐसी होगी भारत की बेस्ट प्लेइंग XI , सहवाग के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, देखें प्लेइंग XI

Legends League Cricket 2022

Legends League Cricket 2022 इसी साल सितंबर से अक्टूबर में लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 का दूसरा सीजन खेला जाएगा । इस लीग मे खेलने वाले सभी खिलाड़ियों का ऐलान शुरू हो गया था। इस बार भारत के पास भी एक मजबूत टीम मौजूद है। इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों में जानिए कौन होगा इस लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 टीम का सदस्य । क्या होगी संभावित प्लेइंग इलेवन आइये एक नजर डालते है

पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल साथ में सलामी बल्लेबाजी करते भारतीय क्रिकेट टीम मे दुबारा से नजर आएंगे। दोनों ही खिलाड़ी लंबे वक्त पहले ही लीजेंड्स क्रिकेट लीग के सीजन में शामिल होने से पहले भारतीय टीम से सन्यास ले चुके हैं।वैसे तो तो वीरेंद्र सहवाग इससे पहले भी टूर्नामेंट का भी हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन पार्थिव पटेल के लिए इस लीग मे खेलने का अनुभव पहली बार वाला होगा ।

आल राउंडर से सजी है इंडियन टीम  Legends League Cricket 2022 में मचेगा धमाल 

पूर्व खिलाड़ी एस बद्रीनाथ और नमन ओझा मिडिल मध्य क्रम को संभालते हुए नजर आएंगे। एस बद्रीनाथ अपने समय के एक अंडररेटेड क्रिकेटर रहे हैं। नमन ओझा लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 में वो नंबर तीन कर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। बद्रीनाथ इस बार नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे।

इस सीजन मे लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 में टीम इंडिया के पास काफी ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं। इरफान पठान और यूसुफ पठान दोनों पठन भाई भी इस टीम का हिस्सा हैं । इसके बाद ऑल राउंडर की लिस्ट मे स्टुअर्ट बिन्नी भी टीम में शामिल हैं। जोकि बड़ी हिटिंग करने मे माहिर खिलाड़ी साबित होंगे। इन ऑल राउंडर का साथ टीम में रितिंदर सोढ़ी और जोगिंदर शर्मा भी निभाएंगे । रभजन सिंह ओ श्रीसंत जैसे गेंदबाज मिलकर के लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 के दूसरे सीजन मे विरोधी टीम के विकेट झटकने के लिए मैदान मे उतरेंगे हैं। उनके साथ ही टीम में अशोक डिंडा भी स्पेशल गेंदबाज के तौर पर मौजूद हैं। ये खिलाड़ी टीम को ताकत बनकर समाने आ सकते हैं।

जानिए लेटेस्ट अपडेट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top