टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को शुरू करेगी। टी20 में कप्तान विराट कोहली का यह आखिरी टूर्नामेंट रहने वाला है। कैप्टन कोहली वर्ल्ड कप जीतकर इस छोटे फॉर्मेट में कप्तानी को अलविदा कहना चाहेंगे।
टी20 खेलने से पहले विराट कोहली काफी रिलैक्स मूड में दिखाई दे रहे हैं, जो इंडिया टीम के लिए काफी अच्छी बात है। कोहली ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह टीम से बाहर चल रहे ओपनर शिखर धवन की बैटिंग की नकल कर रहे हैं। विराट द्वारा शेयर की गई वीडियो में विराट कह रहे हैं। आज मैं शिखर धवन की मिमिक्री करने जा रहा हूं। मैं समझता हूं फिर धवन बैटिंग के दौरान खुद में मग्न हो जाते हैं और काफी फनी होने के साथ कई बार मैंने दूसरे एंड से उन्हें देखा है।
विराट कोहली बैटिंग के लिए स्टोंस लेने से पहले अपनी बाहों पर हाथ फिरते हैं। इसके बाद बाएं हाथ से बल्लेबाजी के लिए तैयार होते हैं। इस दौरान उनके बैटिंग स्टोंस और केंद्र छोड़ने का अंदाज़ धवन से मिलता जुलता है। क्रिकेट फैंस ने धवन को गेम को खेलने से पहले मिलते जुलते देखा भी है। शिखर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टी20 टीम में जगह नहीं मिली है, हालांकि धवन आईपीएल सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किए थे। वहीं दूसरी और विराट कोहली ने आईपीएल 2021में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था।
Shikhi, how’s this one? 😉@SDhawan25 pic.twitter.com/nhq4q2CxSZ
— Virat Kohli (@imVkohli) October 18, 2021