आईपीएल 2023 का आज 13वा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटन के बीच खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था वही पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। गुजरात टाइटन टीम की तरफ से साईं सुदर्शन और विजय शंकर ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद गुजरात के 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में आउट होते बने।
View this post on Instagram
वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा ने पारी को दी उड़ान
गुजरात के 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। रहमान उल्लाह गुरबाज ने 15 रन बनाया वही एन जगदीषन ने केवल 6 रन बनाकर पवेलियन का रास्ता देख लिया। इसके बाद कोलकाता की पारी को आगे संभालते हुए वेंकटेश्व अय्यर और नीतीश राणा ने बेहतरीन पारी खेली। कप्तान नितीश राणा ने 29 गेंदों में 45 रन की तेज तर्रार पारी खेली इस दौरान 4 चौके और तीन छक्के भी लगाए। इनके अलावा वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंदों में 83 रन बनाया जिस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 5 छक्के भी निकले हैं।
काम ना आई राशिद खान की हैट्रिक
नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर के आउट हो जाने के बाद कोलकाता के सबसे घातक बल्लेबाज क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे वो थै आंद्रे रसैल जिनको गुजरात के कप्तान राशिद खान ने पहली ही गेंद पर आउट करके कोलकाता को काफी तगड़ा झटका दिया। इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए हैं सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को भी आउट करके राशिद खान ने अहमदाबाद के मैदान में अपना पहला हैट्रिक लेके तहलका मचा दिया । इसके बाद ऐसा लग रहा था कोलकाता नाइट राइडर्स टीम पूरी तरह से खत्म हो चुकी है लेकिन थोड़ी देर में रिंकू सिंह का तूफानी पारी की शुरुआत होती है।
View this post on Instagram
रिंकू सिंह ने एक ही ओवर में जड़े 5 छक्के, तोड़ी गुजरात की कमर
आपको बता दें कि कोलकाता के सभी दिग्गज बल्लेबाज अपना विकेट गंवा बैठे थे वहीं सभी यह उम्मीद कर चुके थे कि अब कोलकाता नाइट राइडर्स हार जाएगी लेकिन तभी रिंकू सिंह ने अपने बल्ले से आग उगलते हुए एक ही ओवर में 5 छक्के जड़कर गुजरात की कमर तोड़ डाली। आपको बता दें कि कोलकाता को 1 ओवर में 28 रन की जरूरत थी और गेंदबाज यस दयाल थे। वहीं इनकी गेंदबाजी में रिंकू सिंह ने अपनी तूफानी पारी खेलते हुए 6 गेंदों में 5 छक्के लगाकर कोलकाता को हारी हुई मैच को मुट्ठी में करके दे दिया। इस बेहतरीन मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया है। कोलकाता टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रनों के लक्ष्य पर 207 रन बनाकर विजय हासिल कर लिया।