IPL 2023: ‘पाजी आपसे ही तो सीखा है…’, वीरेंद्र सहवाग की तारीफ पर शार्दुल ठाकुर ने दिया प्यारा सा जवाब

वीरेंद्र सहवाग की तारीफ पर शार्दुल ठाकुर ने दिया प्यारा सा जवाब

कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. कोलकाता के स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी की और 9 विकेट झटके. लेकिन इससे पहले उसने पहले बैटिंग का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 204 रन का स्कोर बनाया. कोलकाता को इस स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और लोअर ऑर्डर में शार्दुल ठाकुर का अहम रोल रहा. शार्दुल ने धमाकेदार पारी खेली. शार्दुल की पारी के दीवाने तो पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी हो गए. सहवाग ने शार्दुल और रिंकू सिंह की तारीफ में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- लॉर्ड शार्दुल, लार्ड रिंकू… जबर्दस्त क्लीन हिटिंग. सहवाग के इस कॉमेंट पर शार्दुल ने रिऐक्ट किया है.

गुरबाज ने शार्दुल से पूछा कि महान बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आपकी बैटिंग की तारीफ की है. इस पर आप क्या कहेंगे. तो शार्दुल ठाकुर ने ईडन गार्डन में जीत के बाद गुरबाज के साथ बातचीत में कहा- ‘पाजी आपसे ही तो सीखे हैं. आपसे अच्छा कौन मारता है फास्ट बोलर्स को. हम तो देख-देखकर ही सीखे हैं.’

वहीं गुरबाज ने आईपीएल में अपनी पहली फिफ्टी लगाई. कोलकाता का यह खिलाड़ी आईपीएल में हाफ सेंचुरी लगाने वाला अफगानिस्तान का पहला खिलाड़ी है. गुरबाज ने कहा कि इतने दर्शकों के बीच खेलने का अनुभव काफी अलग है. क्रिकेट आसान नहीं है.

शार्दुल ने जब उनसे पूछा कि उन्हें केकेआर के सहमालिक और ‘पठान’ शाहरुख खान भी आज स्टैंड में मौजूद थे, उनसे मिलकर कैसा लगा तो गुरबाज ने कहा- ‘मैं काफी समय से उनका फैन हूं और उनसे मिलना चाहता था. आज उनसे मिलकर दिल की चाहत पूरी हो गई. उनके सामने हाफ सेंचुरी लगाना और टीम की जीत में योगदान करके अच्छा लगा.’

मैच की बात करें तो कोलकाता की टीम को कर्ण शर्मा ने पारी के 12वें ओवर में मुश्किल में डाल दिया था. उन्होंने लगातार गेंदों पर गुरबाज (57 रन) और आंद्रे रसल को आउट कर कोलकाता का स्कोर पांच विकेट पर 89 रन कर दिया था. यहां से कोलकाता का बड़े स्कोर तक पहुंच पाना आसान नहीं था. इसके बाद रिंकू सिंह और ठाकुर ने छठे विकेट के लिए 103 रन की भागीदारी की. वह भी सिर्फ 7.3 ओवर्स में. रिंकू ने 33 गेंद पर 2 चौके और तीन छक्के लगाकर 46 रन बनाए. वहीं शार्दुल ने सिर्फ 20 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की. उन्होंने 29 गेंद पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली.

ठाकुर ने जो स्कोर बनाया वह आईपीएल के इतिहास में नंबर सात पर किसी बल्लेबाज का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले आंद्रे रसल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2018 में 88 रन बनाए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top