टी-20 ब्लास्ट: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद इस खिलाडी ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच- वीडियो

polard catch

ऑलराउंडर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड अपनी तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ जबरजस्त फील्डिंग के लिए भी दुनिया भर जाने जाते हैं। टी-20 ब्लास्ट 2022 मे 2 जून को सर्रे और हैम्पशायर के बीच खेले गए के मैच में पोलार्ड ने एक बेहतरीन कैच पकड़ कर सबको हैरत मे डाल दिया

इस मैच की बात की जाए तो सर्रे ने हैम्पशायर को बहुत बुरी तरीके से 72 रनों से हरा दिया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्रे ने 4 विकेट खो कर 228 रनों का विशाल सा स्कोर खड़ा कर दिया । सैम कुरने ने 38 गेंद में 69 रन, वहीं विल जैक्स ने 36 गेंद में 64 रन की पारी खेली। इसके अतिरिक्त सुनील नारायण ने 23 गेंद में पांच चौकों औऱ चार छक्कों की मदद से 52 रन की आतिशी पारी खेली।

टी-20 ब्लास्ट में पोलार्ड का नया कारनामा 

जवाब मे टारगेट का पीछा करने उतरी हैम्पशायर की शुरूआत भी बेहद खराब रही और रीस टॉप्ले द्वारा डाले गए पारी के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर ओपनिंग बल्लेबाज निक गुबिन्स ने डीफेंस शॉट खेला, गेंद शॉर्ट मिडविकेट की तरफउछल हवा मे गई और वहां फील्डिंग कर रहे चुस्त फील्डर पोलार्ड ने अपने बाईं तरफ हवा में डाइव मारकर शानदार कैच पकड़ लिया इस मैच मे बैट से पोलार्ड ज्यादा कुछ ना कर पाये पोलार्ड ने 7 गेंद में नाबाद 12 रन बनाए।

इसके जवाब में हैम्पशायर की पूरी ही टीम 18.5 ओवर में 156 रनों पर सिमट सी गयी । सर्रे की तरफ से गेंदबाजी में सैम कुरेन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाएऔर बल्लेबाजी भी 69 रन की शानदार पारी खेली

पोलार्ड द्वारा लिए गए कैच को नीचे दिये हुए लिंक पर क्लिक कर देखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top