Kapil Dev: टीम इंडिया की तीनों फॉर्मेट में होंगी अलग-अलग टीमें, कपिल देव ने की बड़ी भविष्यवाणी

kapil dev

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक कपिल देव अक्सर अपने बयान से काफी ज्यादा चर्चा में बने रहते हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं कपिल देव की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने सन 1983 के विश्व कप में विजेता बनी थी। वहीं इसी साल विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में ही करा जाएगा। विश्व कप के लिए भारतीय टीम ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है, लेकिन कपिल देव ने एक बड़ा बयान देकर एक बार फिर से चर्चा में चल रहे है ।

कपिल देव ने कह दि ये बड़ी बात

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने कहा,,

जब आप टीम में लगातार बदलाव करते हैं, तो कई प्लेयर्स को देश की तरफ से खेलने का मौका मिलता है. मैं बाहर से जो देख रहा हूं. मेरे हिसाब से फ्यूचर में भारत के पास टी20, वनडे और टेस्ट में अलग-अलग टीमें होंगी. इससे आपके पास खिलाड़ियों का पूल बड़ा हो सकता है।

 

इस बात पर कपिल देव हुए नाराज

कपिल देव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,,

आप प्लेइंग इलेवन में कई बार फेरबदल कर सकते हैं, लेकिन जब पिछले मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए, तो चीजें समझ से बाहर हो जाती हैं.’ सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में तूफानी शतक लगाया था. इसके बाद उन्हें वनडे सीरीज के दो मैचों से बाहर कर दिया गया था. ऐसा ही बांग्लादेश दौरे पर कुलदीप यादव के साथ हो चुका है।

 

कपिल देव ने भारतीय टीम को जिताया हैं कई मैच

कपिल देव दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। इन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से कई मैच जिताया है। कपिल देव ने भारतीय टीम के लिए कुल 131 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से 5248 रन बनाया है। इसके अलावा गेंदबाजी में भी 434 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं इसके बाद 225 वनडे मैचों में 253 विकेट हासिल किए हैं। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 1983 के विश्व कप में जिंबाब्वे के खिलाफ खेलते हुए कपिल देव ने विस्फोटक अंदाज बल्लेबाजी करते हुए 175 रन की यादगार पारी खेली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top