5 मौजूदा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जो जेम्स एंडरसन के पदार्पण के समय पैदा भी नहीं हुए थे

jemes anderson

जेम्स एंडरसन वर्तमान मे इंग्लैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज है । इस समय भारत के विरुद्ध टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार फॉर्म जारी रखते हुए पहली पारी पांच विकेट लिए। इस तरीके से वह सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए है ।

तारीख 15 दिसंबर, 2002 को मेलबर्न में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे मैच में इंग्लैंड के लिए अपना डेब्यू किया था। फिर इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू 22 मई 2003 को किया था।

आपको बता दें कि दिसंबर 2002 के बाद जन्म लिए कुछ खिलाड़ियों ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी कर लिया है।

 

1. नसीम शाह

पाकिस्तान की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज नसीम शाह का जन्म 15 फरवरी 2003 को हुआ था। पाकिस्तान के यह युवा तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए अब तक 11 मैच खेलते हुए 26 विकेट लेने भी कामयाबी हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट उन्होंने 2019 में ब्रिस्बेन में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया।

2. नूर अहमद

अफगानिस्तान के बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर नूर अहमद का जन्म 3 जनवरी 2005 को हुआ था। अभी तक केवल एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। इकलौते मैच मे 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। अपना टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था।

 

3. कुशल मल्ला

छोटे से देश नेपाल के हरफनमौला खिलाड़ी कुशल मल्ला का जन्म 5 मार्च 2004 को हुआ था। नेपाल के लिए खेलते हुए कुशल मल्ला 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 144.09 के स्ट्राइक रेट की मदद से 183 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी मे भी अपने केरियर मे 5 विकेट लिए है। जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 27 सितम्बर 2019 को अपना डेब्यू किया था। वनडे में अपना डेब्यू उन्होंने 8 फरवरी 2020 को किया था।वन डे केरियर मे 8 वनडे मैच खेले है और 85 रन बनाये है व 7 विकेट लिए है।

4. आर्यन दत्त

नीदरलैंड के इस दाएं हाथ के इस ऑफब्रेक स्पिन गेंदबाज का जन्म 12 मई 2003 को हुआ था। आर्यन दत्त अभी तक 11 वनडे मैच मे 9 विकेट लिए है। इसके अतिरिक्त आर्यन दत्त ने 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों मे 3 विकेट अपने नाम किये है।

5. विक्रमजीत सिंह

नीदरलैंड के बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज का भी जन्म 9 जनवरी 2003 को हुआ था। विक्रमजीत सिंह ने 9 वनडे मे 27.88 की औसत के साथ 251 रन बनाया है । इस खिलाड़ी के नाम एक अर्धशतक भी है। इसके अतिरिक्त विक्रमजीत सिंह ने 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल कर 16 रन अपने खाते में जोड़े है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top