भारत ने टॉस जीता और जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे व आखिरी मुक़ाबले मे पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 10 विकेट से जीता था. जबकि दूसरे मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी.इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है. सीरीज का तीसरा मुकाबला आज हरारे स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे से खेला जा रहा है
चाहर और आवेश ख़ान को टीम में शामिल, लेकिन सिराज कृष्णा हुए बाहर
केएल राहुल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। राहुल ने कहा कि हम अपने आप को चैंलेज करना चाह रहे थे। यहां पहले दो मैचों में गेंद स्विंग कर रही थी। हालांकि एक पक्ष यह भी है कि इस पिच का प्रयोग पहले भी हो चुका है, शायद आज गेंद कम स्विंग करे। मैं कोशिश करूंगा कि पिच पर थोड़ा समय बिताऊं। आज हमारी टीम में दो बदलाव किया गया है। दीपक चाहर और आवेश ख़ान को टीम में शामिल किया गया है। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा आज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।
ज़िम्बाब्वे के कप्तान रेजिस चकाब्वा ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करने को ही देख रहे थे| इस मुकाबले में हमने कुछ बदलाव किये हैं| आज पहले गेंदबाजी करते हुए हम शुरुआत में विकेट्स लेना चाहेंगे| जाते-जाते ये भी कहा कि हम अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करेंगे|
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन) – ताकुद्ज़्वानाशे कैटानो, इनोसेंट काईया, टोनी मुनयोंगा, शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकबवा (कप्तान और विकेट कीपर), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा
भारत (प्लेइंग इलेवन) – शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हूडा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, आवेश खान